108MP Camera वाला Infinix फोन 14 जून को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें क्या होगी खूबियां

Join Us icon

इनफिनिक्स कंपनी भारत में दमदार 108 मेगपिक्सल कैमरे वाला मोबाइल लेकर आ रही है। यह Infinix Note 30 5G होगा जो 14 जून को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च डेट अनाउंस करने के साथ ही कंपनी ने फोन का प्रोडक्ट पेज भी शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है जिसमें फोन के डिजाईन समेत कई फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है।

इनफिनिक्स नोट 30 5जी लॉन्च व डिटेल

Infinix Note 30 5G फोन 14 जून को भारत में लॉन्च होगा। यह मोबाइल फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा और इसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए मुहैया कराया जाएगा। फोन की सेल जून के तीसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है तथा उम्मीद है कि इनफिनिक्स नोट 30 5जी Blue, Black और Sunset Gold कलर में ​ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।

Infinix Note 30 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 6080
  • 108MP Rear Camera
  • 16MP Rear Camera
  • 45W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • स्क्रीन : इस फोन में 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

    प्रोसेसर : इनफिनिक्स नोट 30 5जी फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोससर पर काम करता है।

    रियर कैमरा : रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.75 अपर्चर वाले 108MP Samsung ISOCELL HM6 सेंसर के साथ 2एमपी लेंस और एआई सेंसर मौजूद है।

    फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स नोट 30 5जी फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    कनेक्टिविटी : Infinix Note 30 5G फोन में एनएफसी, 3.5एमएम जैक और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here