
12 हजार रुपये तक की रेंज में 8GB RAM वाला 5G फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो POCO का X6 Neo आपको पसंद आ सकता है। इस मोबाइल में 108MP Camera, 128GB Memory, 33W फास्ट चार्जिंग तथा 5000mAh Battery की ताकत मिलती है जिसे सिर्फ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस सस्ते 5जी फोन की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
₹11,999 में 8GB RAM वाला 5G Phone
- POCO X6 Neo 5G फोन इंडिया में 15,999 रुपये की कीमत पर पेश हुआ था।
- यह मोबाइल के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट का लॉन्च प्राइस है।
- शॉपिंग साइट अमेजन पर यह मोबाइल 4 हजार रुपये सस्ते रेट पर बेचा जा रहा है।
- इस 8जीबी रैम वाले 5जी फोन को 11,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
- यह मोबाइल का सेलिंग प्राइस है जिसके लिए किसी भी बैंक कार्ड या कूपन इत्यादि की जरूरत नहीं है।
- कोई भी ग्राहक इस 5जी मोबाइल फोन को 12 हजार रुपये से कम में खरीद जा सकता है।
8GB RAM वाले 5G फोन POCO X6 Neo को 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए तथा इस फोन की डिटेल्स जानने के लिए यहां क्लिक करें
POCO X6 Neo 5G स्पेसिफिकेशन्स
- 6.72″ 120Hz AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 6080
- 108MP Rear Camera
- 16MP Front Camera
- 33W 5,000mAh Battery
स्क्रीन
POCO X6 Neo 5G फोन में भी 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ ही 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस
पोको एक्स6 नियो 5जी फोन ने एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। इसमें 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह पोको फोन एआरएम माली जी57 एमपी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए POCO X6 Neo डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर कात करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एक्स6 नियो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी
पोको एक्स6 नियो 5जी फोन में भी पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है जो फोन के कम समय में तेजी से चार्ज करने की क्षमता रखती है। कंपनी की मानें तो बैटरी फुल चार्ज होने के बाद यह पोको मोबाइल 26.5 दिन का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखता है तथा इसपर 18 घंटे तक यूट्यूब चलाया जा सकता है।
See All Competitors