108MP कैमरा वाला यह 5G फोन होने वाला है इंडिया में लॉन्च, बड़ी 6600mAh बैटरी के साथ लेगा एंट्री

Join Us icon

टेक ब्रांड ऑनर ने पिछले साल फरवरी 2024 में Honor X9b स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया था जो 25,999 रुपये की कीमत पर 5,800mAh बैटरी और 108MP कैमरा से लैस होकर आया था। वहीं अब इस साल फरवरी 2025 में कंपनी इस मोबाइल का नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन Honor X9C भारत में पेश करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेजन पर भी स्पॉट हो गया है जो इसके अपकमिंग इंडिया लॉन्च की पुष्टि करता है।

Honor X9C इंडिया लॉन्च

ऑनर एक्स9सी 5जी फोन इंडिया लॉन्च के लिए तैयार हो रहा है। फिलहाल लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन इसे शॉपिंग साइट अमेजन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। इस वेबपेज पर फोन Honor X series लिखने के साथ ही मोबाइल की टीज़र ईमेज लाइव की गई है। गौरतलब है कि एक अन्य लीक में यह दावा भी किया जा रहा है कि Honor X9C 15 फरवरी को इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

Honor X9c प्राइस

ऑनर एक्स9सी मलेशियन मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है जहां इसकी कीमत 1499 रिंगिट से शुरू होती है तो इंडियन करंसी अनुसार 28,750 रुपये के करीब है। इसमें 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज मिलती है। उम्मीद कर सकते हैं कि Honor X9c इंडिया में 25 हजार से 30 हजार की रेंज में लाया जा सकता है तथा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की ग्लोबल मॉडल जैसे हो सकते हैं।

Honor X9c स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78” Curved OLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 108MP Back Camera
  • 16MP Front Camera
  • 6,600mAh Battery
  • 66W SuperCharge

डिजाइन : यह फोन ड्रॉप रेजिस्टेंस Titanium डिजाइन पर बना है जो कंपनी के अनुसार 6.6 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भी सेफ रहेगा। इसे 360° वॉटर प्रोटेक्शन वाली IP65M रेटिंग प्राप्त है। ब्रांड की मानें तो यह -30° सेल्सियस की सर्दी और 55° सेल्सियस की गर्मी झेल सकता है।

स्क्रीन : ऑनर एक्स9सी में 1224 x 2700 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 4000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

प्रोसेसर : Honor X9c एंडरॉयड 14 आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Adreno A710 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मेमोरी : ग्लोबल मार्केट में ऑनर एक्स9सी को दो रैम मॉडल्स पर पेश किया गया है जिसमें 8जीबी रैम और 12जीबी रैम शामिल है। फोन जहां 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं 12जीबी रैम को 256जीबी स्टोरेज और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Honor X9c डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी : मलेशिया में ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन तगड़ी 6,600एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। यह सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है जो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज में लगातार 25.8 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो ​स्ट्रीम कर सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Honor X9c Price
Rs. 21,998
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here