
इनफिनिक्स ब्रांड अपनी ‘नोट’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसे Infinix Note 30 5G नाम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से हालांकि अभी इस मोबाइल से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन टिपस्टर पारस गुगलानी ने लॉन्च से पहले ही इनफिनिक्स नोट 30 5जी की कई स्पेसिफिकेशन्स शेयर कर दी है। इनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
इनफिनिक्स नोट 30 5जी लॉन्च डिटेल
Infinix Note 30 5G से जुड़े लीक में सामने आया है कि कंपनी आने वाली 30 मई को एक आनलाईन ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी के मंच से Infinix Note 30 5G फोन टेक मंच पर पेश किया जाएगा। यह जानकारी एक पोस्टर के जरिये सामने आई है लेकिन कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी की अनाउंसमेंट होते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा
इनफिनिक्स नोट 30 5जी स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
Infinix Note 30 5G फोन लेकर बताया गया है कि इसे 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन वाली बताई गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। वहीं लीक की मानें तो इस मोबाइल फोन में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगी।
लीक के अनुसार इनफिनिक्स नोट 30 5जी मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है जिसमें 256जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। उम्मीद है कि यह फोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 30 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। कहा गया है कि यह फोन 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल तथा एआई लेंस भी दिए जाएंगे। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात भी लीक में कही गई है।
Infinix Note 30 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जी सकती है जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है। लीक में शेयर की गई फोटो से पता चलता है कि सिक्योरिटी के लिए दिया जाने वाला फिंगरप्रिंट सेंसर इसके दाएं पैनल पर मौजूद रहेगा।











