108MP ​Camera के साथ POCO X5 Pro इसी महीने होगा इंडिया में लॉन्च, देखें कैसी हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/03/POCO-X4-Pro-5G-Launch-Price.jpg
Highlights

6499 रुपये वाला POCO C50 स्मार्टफोन हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुआ है जो कल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस सस्ते लो बजट मोबाइल के बाद अब जानकारी आ रही है कि कंपनी तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स वाला पावरफुल POCO X5 Pro 5G फोन भी भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। नई खबर में दावा किया जा रहा है कि चीन में बिक रहे Redmi Note 12 Pro Speed Edition को ही इंडिया में पोको एक्स5 प्रो नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

91मोबाइल्स को टिपस्टर योगेश बरार से पोको एक्स5 प्रो स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च की टिप मिली है। वेबसाइट को बताया गया है कि पोको ब्रांड अपनी पेरेंट कंपनी Xiaomi द्वारा चीन में लॉन्च किए गए Redmi Note 12 Pro Speed Edition स्मार्टफोन को ही भारत में POCO X5 Pro नाम के साथ लेकर आएगी। इस फोन की कोई पुख्ता लॉन्च डेट हालांकि अभी तक सामने नहीं आ पाई है लेकिन टिपस्टर के अनुसार यह फोन इसी महीने जनवरी 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है। यह भी पढ़ें: 50MP Camera और 8GB RAM के साथ आया Realme 10 4G, दाम बेहद कम

POCO X5 Pro specifications

पोको एक्स5 प्रो अगर चीन में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन का ही रिब्रांडिड वर्ज़न है तो इस पोको फोन के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स भी रेडमी मोबाइल जैसे ही रहेंगे। ऐसे में नोट 12 प्रो एसई पर नज़र डालें तो इसे चाइना में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। वहीं बेस्ट गेमिंग के लिए इसे 12 लेयर वाले कूलिंग सिस्टम से भी लैस किया गया है। यह खासियत इस फोन को ‘स्पीड एडिशन’ बनाती है।

रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की लार्ज फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एचडीआर10+ और 900निट्स ब्राइटनेट जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें : Redmi Note 12 5G की कीमत पर मचा बवाल, देखें क्या कह रहे हैं यूजर्स

Redmi Note 12 Pro Speed Edition ट्रिपल रियर कैमर सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung HM2 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और X-Axis Linear Motor जैसे फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार में POCO X5 Pro भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।