
इंतहा हो गई, इंतजार की.. यह लाइन ऑनर ब्रांड पर पूरी तरह फिट बैठती है! फरवरी शुरू होते ही अमेजन इंडिया पर ऑनर एक्स9सी 5जी फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव हुआ था। लोगों को लगा था कि कुछ ही दिनों में यह मोबाइल अनाउंस कर दिया जाएगा। लेकिन आज 5 महीने गुज़र जाने के बाद Honor X9C ने मार्केट में कदम रखे हैं। खैर, देर आए दुरुस्त आए। चलिए आगे पढ़ते हैं इस बड़ी 6,600mAh Battery और पावरफुल 108MP Camera वाले फोन में क्या-क्या खास है।
Honor X9c प्राइस
ऑनर एक्स9सी 5जी फोन भारतीय बाजार में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 256GB Storage दी गई है। HONOR X9c 5G प्राइस 21,999 रुपये है। इस 5जी फोन की सेल 12 जुलाई से होगी जिसे Titanium Black और Jade Cyan कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में मोबाइल पर 2 हजार तक का डिस्काउंट भी पाया जा सकता है। वहीं साथ ही मात्र 1,099 रुपये में 1 साल की extended warranty ली जा सकती है।
Honor X9c की मजबूती
ऑनर एक्स9सी Titanium डिजाइन पर बना है। इस फोन में कंपनी ने अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप टेक्नोलॉजी 2.0 का इस्तेमाल किया है जो इसे ड्रॉप रेजिस्टेंट बनाती है। ब्रांड का दावा है कि यह मोबाइल अगर 2 मीटर की ऊंचाई से भी नीचे गिरेगा, तब भी सुरक्षित रहेगा। कंपनी के मुताबिक steel wool friction के चलते इसके बैक पैनल पर स्क्रैच लगने पर भी यह शाइन करता रहेगा।
इस फोन को IP65M रेटिंग दी गई है जिसमें “M” दर्शाता है कि यह मोबाइल 360° वॉटर प्रोटेक्शन वाला है। यानी किसी भी दिशा से पानी आए, इसके अंदर नहीं घुसेगा वहीं कंपनी का कहना है कि Honor X9c -30° सेल्सियस की ठंड और 55° सेल्सियस की गर्मी में भी बिना परेशानी काम कर सकता है। बताते चलें कि इस मोबाइल की थिकनेस केवल 7.98mm है और वजन 189ग्राम है।
Honor X9c स्पेसिफिकेशन्स
- 6.78” Curved OLED Display
- Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
- 8GB RAM + 256GB Storage
- 108MP Back Camera
- 16MP Front Camera
- 6,600mAh Battery
- 66W SuperCharge
स्क्रीन
ऑनर एक्स9सी 5जी फोन 2700 x 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह कर्व्ड स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग के साथ ही 4000निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।
परफॉर्मेंस
Honor X9c एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 8.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल Adreno A710 जीपीयू सपोर्ट करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Honor X9c डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन OIS + EIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ऑनर में फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।
बैटरी
ऑनर एक्स9सी स्मार्टफोन तगड़ी 6,600एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। यह सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है जो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज में लगातार 25.8 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम कर सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।
Honor X9c फीचर्स
- ऑनर एक्स9सी में 300% वॉल्यूम बूस्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
- यह मोबाइल NFC और OTG तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
- फोन में Dynamic Dimming डिस्प्ले का यूज़ किया गया है जो आंखों को नुकसान से बचाती है।
- इसमें AI Super Power-saving मोड भी मिलता है जो लो बैटरी में भी लंबा बैकअप देता है।












