2000 रुपये की छूट के साथ शुरू हुई 12GB RAM और 108MP कैमरा वाले इस 5G फोन की सेल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/06/infinix-gt-30-pro-5g-specs.jpg

12GB RAM वाला फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज से बाजार में एक नया ऑप्शन उपलब्ध हो रहा है। हम बात कर रहे हैं पिछले हफ्ते इंडिया में रिलीज हुए Infinix GT 30 Pro 5G मोबाइल की। आज 12 जून से इस स्मार्टफोन की सेल इंडिया में शुरू हुई है और स्टार्टिंग में ही कंपनी इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है। यह एक Gaming Phone है जिसे ऑफर के साथ 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Infinix GT 30 Pro प्राइस और सेल

Infinix GT 30 Pro लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 256GB Storage 24,999 रुपये 2,000 रुपये 22,999 रुपये
12GB RAM + 256GB Storage 26,999 रुपये 2,000 रुपये 24,999 रुपये

यह इनफिनिक्स 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। इसके 8जीबी रैम वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 24,999 रुपये और 12जीबी रैम का रेट 26,999 रुपये है। इन दोनों वेरिएंट्स पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ इन्हें क्रमश: 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Infinix GT 30 Pro की सेल शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है जिसे (यहां क्लिक कर) देखा जा सकता है। यह मोबाइल Dark Flare व Blade White कलर में बिकेगा। बताते चलें कि सिर्फ 1,199 रुपये चुकाकर MagCase और MagCharge Cooler वाली मोबाइल गेमिंग किट भी पाई जा सकती है।

Infinix GT 30 Pro Price
Rs. 24,700
Go To Store
See All Prices

गेमिंग फोन

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो को गेमिंग मोबाइल फोन के रुप में लाया गया है जिसके राइड फ्रेम पर दो Shoulder Trigger लगाए गए हैं। कंपनी के दावेनुसार ये 520Hz का सुपर फास्ट रिस्पांस देने की क्षमता रखते हैं। इन ट्रिगर से किसी गेमिंग कंसोल का एक्सपीरियंस मिलेगा। इस मोबाइल में BGMI गेम को 120FPS पर खेला जा सकेगा। गेमर्स के लिए डिवाइस के Dark Flare मॉडल में 10 कस्टमाइजेबल एलइडी लाइट मोड्स भी मिलते हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने में मदद करते हैं। अन्य फोन टॉक्स के लिए इसमें इन-मोबाइल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

Infinix GT 30 Pro फीचर्स

Infinix GT 30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस

Infinix GT 30 Pro को मी​डियाटेक के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने डाइमेंसिटी 8350 अल्टीमेट प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। यह 8-कोर सीपीयू 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सपोर्ट के लिए इसमें AI MediaTek NPU 780 शामिल है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC6 GPU दिया गया है। यह मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित XOS 15 पर काम करता है।

डिस्प्ले

इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी फोन 1224 × 2720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह पंच होल स्टाइल वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस फोन स्क्रीन पर 2160Hz टच सेंपलिंग रेट, 2304Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। मोबाइल डिस्प्ले को Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स जीटी 30 प्रो 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.89 अपर्चर वाला 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह इनफिनिक्स 5जी फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस इनफिनिक्स मोबाइल में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Infinix GT 30 Pro को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इस मोबाइल को वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है जिसके लिए स्मार्टफोन में 30वॉट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

See Full Specs

Infinix GT 30 Pro के कंपटीशन

स्मार्टफोन  लॉन्च प्राइस
realme P3 Ultra 26,999 रुपये
iQOO Neo 10R 26,999 रुपये
POCO X7 Pro 27,999 रुपये