
Android 14 बीटा रोलआउट हो चुका है और आने वाले दिनों में बेहद जल्द गूगल इसे ऑफिशियली उपलब्ध कर देगी। कई मोबाइल ब्रांड पहले ही अपने स्मार्टफोंस की लिस्ट शेयर कर चुके हैं जिनपर सबसे पहले एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। वहीं अब OPPO ने भी अपने 11 मोबाइल फोंस के नाम बता दिए हैं जो सबसे पहले Android 14 से लैस होंगे।
इन ओपो मोबाइल्स को सबसे पहले मिलेगा Android 14
Oppo A57
Oppo A77
Oppo A78
Oppo A98
Oppo Reno 8
Oppo Reno 8T
Oppo Reno 8 Pro
Oppo Find X5
Oppo Find X5 Pro
Oppo Find X3 Pro

Android 14 के खास फीचर्स
- एंड्रॉयड 14 के साथ गूगल accessibility Data Sensitive लेकर आया है जो अक्षम यूजर्स के लिए फायदेमंद है। यह ऐप्स को फोन की सीमित और आवश्यक एक्सेसिबिलिटी सर्विसेज़ ही यूज़ करने की परमिशन देगा।
- यह फीचर पर्सनल डिटेल्स, और प्लेन टेक्स्ट पासवर्ड जैसे यूजर डाटा को प्रोटेक्ट करेगा तथा बैंकिंग ट्रांजेक्शन्स, मनी ट्रांसफर तथा शॉपिंग ऐप्स इत्यादि चीजों में अतिरिक्त कोताही बरतेगा।
- TalkBack तथा इस जैसी अन्य सर्विसेज शारीरिक तौर पर अक्षम मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त सेवा तो प्रदान करेगी ही लेकिन साथ ही उनके डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स से सिक्योर भी बनाएगी।
- Play Protect इस बात का ध्यान रखेगा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स या गेम्स अपने सिस्टम और प्राइवेसी को लेकर जिस-जिस बात का दावा करती है वह पूरी तरह से सच हो।
- फोन को यूज़ करने का मज़ा दोगुना हो जाता है अगर उसकी थीम व ट्रांजिशन अटरेक्टिव हो। Android 14 में भी गूगल ने ग्राफिक्स कैपेबिलिटी को और अधिक बढ़ाया है। ऐप ओपन, ऐप स्वीच तथा विजेट्स अधिक स्मूथ काम करेंगे।
- Per-app language preferences एंड्रॉयड यूजर्स को मौका देगा कि वो अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग ऐप को अलग-अलग भाषा में यूज़ कर सकेंगे। मतलब अब ऐसा नहीं होगा कि पूरा फोन सिर्फ एक ही भाषा में चले।
- New back arrow के साथ गेस्चर नेविगेशन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। नए ओएस में किसी भी विंडो से वापिस जाने के लिए ब्लैक ऐरो को पेश किया गया है।
- sharesheets और push Dynamic Shortcut जैसे नए ऑप्शन फोन फाइल्स को ऐप्स के जरिये शेयर करना आसान बनाएंगे। इनके साथ ही डायरेक्ट शेयर जैसे फीचर सिंगल टैप पर ही फाइल शेयरिंग प्रदान करेंगे।










