
आज सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी एस8 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बेहतरीन स्पेसिफिकेशन और दमदार फीचर की वजह से इस फोन की सीधी टक्कर एप्पल आईफोन 7 से मानी जा रही है। हालांकि कई लोगो के पास यह सवाल जरूर होगा कि क्या वाकई एप्पल आईफोन से बेहतर है। जी हां बल्कि एक दो नहीं बल्कि कई ऐसे वजह है जिसके कारण आप सैमसंग गैलेक्सी एस8 को ज्यादा बेहतर कह सकते हैं आगे हमने ऐसे ही 11 कारण बताए हैं।
1. डिजाइन
डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी एस8 डिजाइन के मामले में इस बार काफी नया है। खास बात यह कही जा सकती है कि इस बार आपके फोन के होम पैनल पर काई भी हार्डवेयर बटन नहीं मिलेगा। जैसा कि सैमसंग के दूसरे फोन में देखने को मिलते हैं। इस कारण बड़ी स्क्रीन के बावजूद भी फोन छोटा दिखाई देता है और आईफोन 7 से तो काफी छोटा लगता है।
2. डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस में आपको 5.8-इंच और 6.2-इंच की बेज़ल लैस सुपर एमोलेड डिसप्ले है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2के है। वहीं आईफोन में आपको 4.7—इंच की एचडी और आईफोन 7 प्लस में 5.5—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। ऐसे में आप स्पष्ट तौर पर कह सकते हैं कि डिसप्ले में सैमसंग गैलेक्सी एस8 कहीं आगे है।
3. ऐज डिसप्ले
सैमसंग ने इस बार गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस में डुअल ऐज डिसप्ले दिया है। वहीं डुअल ऐज डिसप्ले पर आप ऐज फीचर्स भी रख सकते हैं। एप्पल आईफोन 7 में अब भी आपको फ्लैट स्क्रीन ही दिखाई देगा जो कि गैलेक्सी एस8 से काफी पीछे है।
4. ज्यादा सिक्योरिटी
सैमसंग गैलेक्सी एस8 को कपनी ने 3 लेयर सिक्योरिटी फीचर के साथ पेश किया है। इसमें आप पिन—पासवर्ड के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर और आइरिस स्कैनर भी दिया गया है जबकि आईफोन 7 में आपको पिन—पासवर्ड के साथ सिर्फ फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
5. सैमसंग डेस्क
गैलेक्सी एस8 का यह फीचर भी कमाल का है। इसमें आप अपने फोन का उपयोग कंप्यूटर के रूप में कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस8 को आप किसी भी मॉनिटर से कनेक्ट कर सकते हैं और फोन का उपयोग आप लैपटॉप की तरह कर सकते हैं।
6. ब्लूटूथ 5.0
इसकी चर्चा लोगों ने बेहद ही कम की है लेकिन शायद आपको मालूम नही कि सैमसंग गैलेक्सी एस8 में आपको ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा जहां आप एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। आप दो हेडफोन या दो म्यूजिक प्लेयर सहित अन्य ब्लूटूथ डिवाईस को कनेक्ट कर सकते हैं। यह फीचर बेहद खास है लेकिन एप्पल आईफोन 7 में आपके ऐसा कुछ भी नहीं मिलेगा।
7. फास्ट चार्जिंग
सैमसंग गैलेक्सी एस8 को कपंनी ने फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसके साथ ही फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है जबकि एप्पल आईफोन में आपको ये फीचर्स नहीं मिलेंगे।
8. डुअल सिम सपोर्ट
सैमसंग गैलेक्सी एस8 को कंपनी ने डुअल सिम फीचर के साथ पेश किया है। हालांकि इसका दूसरा सिम स्लॉट हाईब्रीड है जहां आप सिम कार्ड या मैमोरी कार्ड में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं। परंतु आईफोन में डुअल सिम सपोर्ट है ही नहीं।
9. सैमसंग पे
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में सैमसंग पे सपोर्ट है जहां फोन के साथ आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इंटीग्रेट कर सकते हैं। जबकि भारत में एप्पल पे कार्य नहीं करता है।
10. वर्चुअल रियालिटी
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में वीआर सपोर्ट है और कंपनी ने इसके साथ वीआर360 हेडसेट भी पेश किया है। वहीं आईफोन 7 में आपको वर्चुअल रियालिटी नहीं मिलेगा।
11. एक्सपेंडेबल मैमोरी
अंत में बात करते हैं एक्सपेंडेबल मैमोरी की। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है और 256जीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। जबकि आईफोन में आपको इंटरनल मैमोरी तक ही निर्भर रहना होगा।






















