
एंडरॉयड स्मार्टफोन उपयोग के दौरान शुरुआत के कुछ दिनों में ही हम फोन के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। वहीं थोड़े दिन फोन के साथ बिताते ही ऐसा लगता है जैसे फोन के बारे में परांगत हो गए और फोन का देखभाल करना जिसे केयर करना भी कहते हैं छोड़ देते हैं। इसी व्यवहार के कारण अक्सर लोग अपने फोन को लेकर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। यह किसी एक एंडरॉयड यूजर की बात नहीं है बल्कि ज्यादातर एंडरॉयड उपभोक्ता ऐसी गलतियां करते नजर आते हैं। आगे हमने ऐसी ही 12 बड़ी गलतियों का जिक्र किया है जिसे अक्सर एंडरॉयड फोन उपभोक्ता करते हैं।
1. चार्जिंग सायकल
सबसे पहले मैं आपको फोन चार्जिंग के बारे में बताता हूं। अक्सर आप फोन को चार्ज में लगाते हैं और तुरंत निकाल लेते हैं यह आपकी बहुत बड़ी भूल है। क्योंकि बैटरी का लाइफ सायकल होता है। एक बार फोन को चार्ज में लगाकर निकालने से एक सायकल खत्म हो जाती है भले ही आप उसे पूरा चार्ज न करें।
2. बैटरी आॅफ करना
अक्सर लोग फोन की बैटरी तब चार्ज करते हैं जब वह 20 फीसदी से कम हो जाए या फिर पूरी तरह से आॅफ हो जाए। परंतु आपको शायद मालूम नहीं है कि इससे फोन की बैटरी परफॉर्मेंस खबरा होती है। बैटरी को 20 फीसदी से लेकर 80 फीसदी के बीच चार्ज रखें तो ज्यादा बेहतर है।
जानें क्या है यूएसबी ओटीजी और इसके 10 बड़े फायदे
3. नकली मोबाइल एक्सेसरीज
कम कीमत की वजह से अक्सर लोग फोन के लिए अनब्रांडेड एक्सेसरीज जैसे बैटरी, चार्जर आद की खरीदारी कर लेते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि यह कितना खतरनाक है। क्योंकि इससे इनका कोई पैमाना नहीं होता है और ऐसे एक्सेसरीज फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
4. कहीं से भी ऐप डाउनलोड करना
एंडरॉयड फोन में थर्ड पार्टी ऐप स्टोर सपोर्ट है। इसके अलावा आप साइड लोडिंग के माध्यम से भी ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं जैसे पीसी पर एपीके डाउनलोड करके या फिर किसी फोन के ब्लूटूथ से एपीके ट्रांसफर करके। आपके फोन के लिए यह तरीका बेहद खतरनाक है। इससे फोन में भारी मात्रा में वायरस आने का खतरा होता है। वहीं कई लोग आकर्षक विज्ञापनों को देखकर भी क्लिक कर देते हैं जो कि गलत है।
जानें एंडरॉयड ओ के 10 शानदार फीचर्स
5. एक जैसा पासवर्ड
अक्सर आप फेसबुक और जीमेल सहित अपने सभी आॅनलाइन अकाउंट में एक जैसे पासवर्ड रख लेते हैं। यह बहुत भारी भूल है क्योंकि थोड़ी सी चूक में आपके सभी अकाउंट हैक हो सकते हैं।
6. होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स
उपयोग में असानी की वजह से लोग होम स्क्रीन पर ही ढेर सारे विजेट्स और शार्टकट रखते हैं। परंतु आपको मालूम नहीं कि इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। खास कर वे ऐप्स जो इंटरनेट का उपयोग कर डाटा डिसप्ले करते हैं। इसलिए होम स्क्रीन को पर कम ऐप रखें तो ज्यादा बेहतर है।
7. अपडेट की अनदेखी
एंडरॉयड स्मार्टफोन में अक्सर अपडेट आता रहता है लेकिन इंटरनेट की खपथ होने की वजह से हम अपडेट नहीं करते। यह बहुत बड़ी गलती है। क्योंकि अपडेट में कंपनी न सिर्फ फोन और ऐप में नए फीचर्स जोड़ती है बल्कि सिर्फ फोन की सुरक्षा के लिए भी बहुत कुछ होता है।
8. ऐप परमिशन
तेजी से ऐप इंस्टॉल करने के चक्कर में अक्सर लोग ओके—आके कर देते हैं लेकिन इनमें कई ऐप होते हैं जो आपको मैसेज, फोटो, वीडियो और फोन कॉल तक को पढ़ने का ऐक्सेस ले लेते हैं। ऐसे में बिना पढ़े ऐप परमिशन देना नुकसानदेह है।
9. ब्लूटूथ आॅन छोड़ देना
अक्सर लोग ब्लूटूथ से डाटा ट्रांसफर करते हैं और उसे आॅन ही छोड़ देते हैं। यह बड़ी गलती है और इसका नुकसान वायरस और हैक के रूप में हो सकता है। हालांकि अब ब्लूटूथ पहले की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित हो गए हैं लेकिन ब्लूटूथ आॅन छोड़ना गलती है।
10. फ्री वाईफाई
फ्री वाईफाई देखते ही हम अपना फोन उससे कनेक्ट करने लगते जिससे कि मूवी और ऐप डाउनलोड कर सकें। परंतु इस तरह की गलती आपके फोन पर भारी पड़ती है। फ्री वाईफाई में भारी मात्रा में वायरस आने का खतरा होता है।
11. फोन लॉक न करना
कई लोग अपने फोन को पिन पासवर्ड लॉक नहीं करते। यह बहुत बड़ी गलती है। क्योंकि आज फोन में आपके पास सबसे ज्यादा डाटा होता है। ऐसे में फोन गिर जाए, चोरी हो जाए या गलत हाथो में चला जाए तो एक बार में आपका पूरा डाटा दूसारे के पास चला जाएगा। इसलिए अपने फोन को हमेशा पासवर्ड से सुरक्षित रखें।
12. डिवाइस मैनेजर इनेबल न करना
एंडरॉयड यूजर के लिए डिवाइस मैनेजर फीचर बेहद ही उपयोगी है। फोन खोने की स्थिति में यह बेहद कारगर होता है। इससे आप न सिर्फ फोन ढूढ़ सकते हैं बल्कि रिमोटली फोन का डाटा नष्ट भी कर सकते हैं लेकिन इतना कारगर फीचर होने के बावजूद कई लोग इसे इनेबल नहीं करते।














