100x zoom की पावर के साथ Xiaomi 15T Pro हुआ ग्लोबली लॉन्च! इसमें लगी है 144Hz LIPO स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/Xiaomi-15T-Pro-specs.jpg

शाओमी ने टेक मार्केट में अपनी नंबर सीरीज के दो नए फ्लैगशिप फोन उतारे हैं। कंपनी की ओर से Xiaomi 15T और Xiaomi 15T Pro लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दोनों ही स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आए हैं जिनमें फोटोग्राफी के लिए Leica lens का इस्तेमाल किया गया है। शाओमी 15टी की डिटेल्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं और शाओमी 15टी प्रो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

Xiaomi 15T Pro 5G फोन में प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 9400+ ऑक्टर-कोर दिया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.4GHz से लेकर 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। हैवी प्रोसेसिंग और गेमिंग के दौरान स्मूथ परफॉर्मेंस देने के लिए शाओमी 15टी प्रो में कंपनी ने 3D IceLoop सिस्टम भी लगाया है जो मोबाइल को हीट होने से रोकता है।

शाओमी 15टी प्रो को 2772 x 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की 1.5k डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह LIPO टेक्नोलॉजी पर बनी AMOLED स्क्रीन है जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 2560Hz इंटेंट टच सैंपलिंग रेट और 3,200nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। बताते चलें कि इससे पहले वाले Xiaomi 14T Pro में 4000nits ब्राइटनेस दी गई थी। यानी यहां कंपनी ने नए फोन को डाउनग्रेड कर दिया है।

फोटोग्राफी के लिए नया शाओमी 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.62 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT900 सेंसर दिया गया है जो एफ/3.0 अपर्चर वाले 50 मेगापिक्सल super telephoto लेंस और 120° FOV वाले 12 मेगापिक्सल ultra wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP selfie camera मौजूद है।

शाओमी 15टी प्रो का कैमरा 8K Video रिकॉर्ड कर सकती है। वहीं कंपनी ने इसे 100x zoom की क्षमता से लैस किया है। इस शाओमी स्मार्टफोन के कैमरा पर एंटी-ग्लेयर लेंस कोटिंग की गई है जो धूप या अन्य एक्स्ट्रा रोशनी को सेंसर तक पहुंचने से रोकती है और बेहतरीन व बैलेंस्ड फोटो खींचने में मदद करती है।

Xiaomi 15T Pro 5G को पावर बैकअप के लिए 5,500mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यूं तो यह शाओमी 14टी में दी गई 5,000mAh बैटरी से बड़ी है लेकिन, बड़ी बैटरी वाले मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए यह कुछ कम महसूस हो सकती है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक और 50W wireless चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।

शाओमी 15टी प्रो 6M13 aluminum alloy फ्रेम पर बनाया गया है जो इसे मजबूती प्रदान करता है। वहीं स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 7आई की लेयर चढ़ाई गई है जो स्क्रैच इत्यादि से बचाती है। यह मोबाइल IP68 सर्टिफाइड है जो कंपनी के दावेनुसार 3 मीटर गहरे पानी में गिरने पर भी सुरक्षित रह सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और NFC जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

यह 12GB RAM वाला फोन है जो ग्लोबल मार्केट में 256GB, 512GB और 1TB तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में लाया गया है। शाओमी 15टी प्रो की कीमत 799.90 यूरो से शुरू होती है जो इंडियन करंसी अनुसार 83 हजार रुपये के करीब है। वहीं टॉप मॉडल का प्राइस 999.90€ यानी 1 लाख रुपये के करीब है। यह स्मार्टफोन Black, Gray और Mocha Gold कलर में लाया गया है।

गौरतलब है कि शाओमी 15टी प्रो शायद इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। अगर कंपनी इसे भारतीय बाजार में उतारती भी है तो Xiaomi 15T Pro की सीधी टक्कर Samsung S25 Ultra, Google Pixel 10 Pro और Apple iPhone 17 Pro से होगी। बता दें कि इंडिया में शाओमी 15टी प्रो का प्राइस यूरोपियन मार्केट की तुलना में काफी कम ही रखा जाएगा।