PUBG गेम में शुरू हुई लड़ाई हाथापाई तक आ पहुॅंची, 12 साल के बच्चे की हुई मौत

Join Us icon
17 year old gujrati teen commits suicide after PUBG addiction

PUBG Mobile दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले मोबाइल गेम्स में शुमार है। इंडिया में भी इस गेम के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यह गेम देश के सुरक्षा के नाम भी भी संदेह के घेरे में आ चुका है और इस लिए भारत सरकार पबजी मोबाइल को इंडिया में बैन भी कर चुकी है। लेकिन बैन के बावजूद अनेंको ऐसे यूजर हैं जो अपने फोन में इस गेम को खेलते हैं। शुरू से ही विवादों में रहा यह मोबाइल गेम एक बार फिर सुर्खियों में आया है। खबर है कि PUBG गेम में शुरू हुई लड़ाई के चलते एक 12 साल के बच्चे की पत्थर मार कर हत्या कर दी गई है।

पबजी मोबाइल से जुड़ा यह मामला कर्नाटक के मंगलुरु जिले हैं। एएनआई की एक 12 साल का बच्चा पबजी मोबाइल की लत का शिकार था और इस लत की वजह से उसे अपनी जान गवांनी पड़ी है। यह बच्चा एक दिन पहले घर से गायब हो गया था जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। अगले दिन घर से कुछ ही किलोमीटर दूर इस बच्चे का शव देखा गया और बाद में तफ्तीश करने पर पता लगा कि इस बच्चे की मौत PUBG Mobile की वजह से शुरू हुए झगड़े के दौरान चली गई।

यह है पूरा वाकया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक लंबे समय से PUBG Mobile खेलता था और उसे इस गेम की लत लग चुकी थी। तकरीबन एक महीना पहले वह एक अन्य लड़के दीपक से मिला था जिसकी उम्र भी 17 साल के करीब बताई गई है। दोनों की मुलाकात एक मोबाइल की दुकान पर ही हुई थी जहां दोनों ने अपनी पबजी आईडी को एक्सचेंज किया था और उसके बाद से साथ में ऑनलाईन गेम खेलते थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार शनिवार रात करीब दीपक और मृतक किशोर दोनों एक ही जगह बैठकर पबजी मोबाइल खेल रहे थे और गेम खेलने के दौरान ही उनका झगड़ा शुरू हो गया।

12 year old boy killed over pubg mobile game mangalore

रिपोर्ट की मानें तो दोनों के बीच कहासुनी इस बात पर शुरू हुई कि दीपक ने मृतक पर संदेह जताया था कि वह अपनी आईडी से खुद गेम नहीं खेलता है बल्कि कोई और उसकी आईडी चलाता है। और इसी बात की शर्त लगाते हुए वह दोनों शनिवार रात साथ में गेम खेल रहे थे। साथ में गेम खेलने के दौरान जब मृतक किशोर खेल में हार गया तो दीपर उसे धोखेबाज़ व चीटर कहकर चिढ़ाने लगा और इसी बात पर विवाद झगड़े में तब्दिल हो गया।

यह भी पढ़ें : अगर आपने भी किया है इस ऐप को फोन में इंस्टाल तो बड़े खतरे में आप

पुलिस के अनुसार दीपक द्वारा चिढ़ाए जाने पर मृतक किशोर ने दीपक पर पत्थर फेंककर मारा। और इसी के जवाब में जब दीपक ने पलटवार करते हुए पत्थर मारा तो वह मृतक के सिर पर लगा और खून बहने लगा। चोट गहरी होने के चलते 12 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव उसके घर से कुछ ही मीटर दूर प्राप्त हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर अभी और भी सबूत जुटाते हुए मामले की तफ्तीश कर रही है।

12 year old boy killed over pubg mobile game mangalore

PUBG Mobile की वजह से किसी की जान चले जाना यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी देश के अलग अलग कोने से इस तरह की खबरें सामने आ चुकी है जहां इस मोबाइल गेम के चलते आपस में लड़ाई व झगड़े हुए हैं तथा कुछ लोगों से आत्महत्या तो कुछ लोगों ने अपने परिवार वालों तक का कत्ल कर दिया है। बरहहाल हमें खुद और अपने आपपास वालों ध्यान रखते हुए उन्हें समझाना होगा कि यह मोबाइल गेम अब सिर्फ एक गेम नहीं बल्कि बुरी लत और नशा बनता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here