Samsung के इस फ्लैगशिप फोन पर मिल रहा पूरे 12000 का डिस्काउंट! iPhone 16 भी है इसके आगे फीका

Join Us icon
Highlights

  • फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट 12000 रुपये सस्ते खरीदे जा सकते हैं।
  • ऐसी जबरदस्त स्कीम है कि 256GB के रेट पर ही 512GB Storage मिल जाएगी।
  • केवल 3,278 रुपये की किश्त पर भी Galaxy S25 Ultra को खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra को अगर ब्रांड का अभी तक का सबसे ताकतवर मोबाइल फोन कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा। इस पावरफुल फ्लैगशिप फोन पर कंपनी तगड़ा ऑफर लेकर आई है। इस सैमसंग 5जी फोन को 12,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। कंपनी ने कुछ ऐसी जबरदस्त स्कीम निकाली है कि फोन के 512GB Storage वेरिएंट को 256GB के ही रेट पर पाया जा सकता है। डील की पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra पर ऑफर

Samsung Galaxy S25 Ultraलॉन्च प्राइसडिस्काउंटसेलिंग प्राइस
12GB RAM + 256GB Storage₹1,29,999₹12,000₹1,17,999
12GB RAM + 512GB Storage₹1,41,999₹12,000₹1,29,999
12GB RAM + 1TB Storage₹1,65,999₹12,000₹1,53,999

ऑफर के तहत गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा पर 12,000 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से यह बड़ी छूट फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट्स पर जारी की गई है और आज से ही कोई भी ग्राहक इस फ्लैगशिप फोन को सस्ते रेट पर खरीद सकता है। गौरतलब है कि यह सैमसंग फोन पर स्कीम सीमित समय के लिए लाई गई है जो आने वाली 14 जून तक ही चलेगी। जिसका लाभ ऑनलाइन व ऑफलाइन सैमसंग स्टोर्स पर मिलेगा।

12GB RAM वाले Samsung 5G फोन पर डिस्काउंट के साथ ही कंपनी यह मोबाइल 24 महीने की no-cost EMI पर भी बेच रही है। वहीं IDFC First, HDFC बैंक और Bajaj Finserv सहित TVS Credit, HDB Financial Services और Samsung Finance के जरिये कस्टमर्स Galaxy S25 Ultra को केवल 3,278 रुपये प्रति माह की किश्त पर भी खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra Price
Rs. 129,999
Go To Store
Rs. 141,999
Go To Store
See All Prices

samsung-galaxy-s25-ultra-display-better-than-s24-ultra

Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदें या नहीं?

पावरफुल प्रोसेसिंग

जैसा कि हमने खबर की शुरुआत में ही बोला है गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा सैमसंग का सबसे ताकतवर मोबाइल फोन है। इस स्मार्टफोन में मौजूद Orion CPU फोन NPU को 40% तक, CPU को 37% तक तथा GPU को 30% तक बूस्ट करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है। वहीं मोबाइल गेमिंग को स्मूथ व लैगफ्री बनाने के लिए सैमसंग एस25 अल्ट्रा में Vulkan Engine और इम्प्रवूड Ray Tracing भी मिलेगी।

लंबी ओएस अपडेट

Samsung Galaxy S25 Ultra सबसे नए और एडवांस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बना है जो One UI 7 के साथ मिलकर काम करता है। यह मोबाइल फोन को 7 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड तथा 7 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ पेश किया है। यानी यह मोबाइल अभी से ही Android 22 के लिए तैयार है!

ताकतवर कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 5 कैमरा लेंस लगे हैं। इसके क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर वाला 200MP मेन सेंसर दिया गया है। जिसके साथ एफ/1.9 अपर्चर व 120˚ FOV वाला 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस, एफ/3.4 अपर्चर वाला 50MP Telephoto लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 10MP कैमरा सेंसर मौजूद है। इस फोन का कैमरा 3x और 5x Optical Zoom सपोर्ट करता है।

Galaxy AI

सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा कई एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस है। फोन में Bixby की जगह पर Google Gemini असिस्टेंट को डिफ़ॉल्ट वर्चुअल असिस्टेंट के रूप में शामिल किया गया है। यह मोबाइल, गूगल ऐप्स और ​थर्ड पार्टी ऐप्स के बीच स्लीमलेस इंटरेक्शन कर यूजर्स को सहुलियत प्रदान करता है। इसके अलावा टेक्स्ट, वॉइस, इमेज और वीडियो के साथ मल्टीमॉडल एआई कपेबिलिटी, AI-पावर्ड कैमरा, स्केच टू इमेज तथा एडवांस एआई वाला वन यूआई 7 भी Galaxy S25 Ultra के बेहतर बनाते हैं।

उपरोक्त प्वाइंट्स सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा की खूबीयों को दर्शाते हैं। 12 हजार रुपये की छूट के साथ इस फोन को खरीदना किफायती भी हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस फ्लैगशिप फोन को परचेज करने की योजना बना रहे थे, तो डिस्काउंट के साथ इसे खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.9″ Dynamic AMOLED 2X Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 200MP Back Camera
  • 12MP Front Camera
  • 45W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले : सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में 6.9-इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डायनामिक एमोलेड 2एक्स स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600nits पीक ब्राइटनेस, Vision booster और अडेप्टिव कलर टोन तकनीक मिलती है। यह मोबाइल अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी और कोर्निंग Gorilla Armor 2 ग्लास से लैस है

प्रोसेसर : गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा 5जी फोन एंड्ररॉयड 15 आधारित One UI 7 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम के सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट स्नेपड्रैगन 8 एलिट दिया गया है।

बैक कैमरा : फोन के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल Ultra-Wide एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल Telephoto लेंस और 10 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा में सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन का फ्रंट कैमरा एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है तथा 80˚ फील्ड ऑफ व्यू (FOV) की सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। साथ ही इस मोबाइल में Fast Wireless Charging 2.0 तकनीक भी मिलती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here