12000mAh बैटरी और 12 इंच स्क्रीन वाला REDMI Pad 2 Pro लॉन्च, 27W रिवर्स चार्जिंग से करेगा पावरबैंक का भी काम

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/REDMI-Pad-Pro-2-specs.jpg

Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने टेक मार्केट में अपना नया टैबलेट डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी की ओर से REDMI Pad 2 Pro पेश किया गया है जो 5G और Wi-Fi दोनों ऑप्शन्स में आया है। यानी इस टैबलेट में सिम भी लगाई जा सकती है। बड़ी बैटरी और बड़ी स्क्रीन इस टैबलेट की खूबी है वहीं साथ ही इसमें फास्ट रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी मिलती है। नए रेडमी पैड 2 प्रो की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

रेडमी पैड 2 प्रो स्मार्टफोन 2560 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 12.1-इंच की 2.5K स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह एलसीडी पैनल पर बनी डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। कंपनी ने स्क्रीन पर एंटी-ग्लेयर मैट ग्लास लगाया है जो बाहरी लाइट का रिफ्लेक्शन कम करके टैबलेट डिस्प्ले पर मौजूद कंटेंट को बेहतर दिखाता है।

यह नया रेडमी टैबलेट एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो HyperOS 2 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 7 Gen 4 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए डिवाइस Adreno 722 GPU सपोर्ट करता है। बताते चलें कि इस टैब में LPDDR4X RAM के साथ UFS 2.2 storage मिलती है।

टैबलेट से फोटोग्राफी करने के लिए REDMI Pad 2 Pro 5G के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं वाईफाई मॉडल में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन मीटिंग के लिए टैबलेट के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। फ्रंट और बैक दोनों कैमरा लेंस से 30fps 1080P video रिकॉर्ड की जा सकती है।

रेडमी पैड 2 प्रो की सबसे बड़ी खूबी इस टैबलेट में लगाई गई बड़ी बैटरी है। इस टैब को 12,000mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा गया है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है। वहीं यूजर इस टैबलेट से अन्य डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं जिसके लिए इसे 27W reverse charge टेक्नोलॉजी से लैस किया है। यह तेजी से ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या अन्य डिवाइस को चार्ज कर देगी।

म्यूजिक का मजा लेने के लिए इसमें Dolby Atmos क्वॉड स्पीकर लगाए गए हैं। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.4 मौजूद है। कंपनी इस टैबलेट के साथ REDMI Smart Pen और REDMI Pad 2 Pro Keyboard भी साथ दे रही है। वहीं इस रेडमी टैबलेट में यूजर्स 2TB तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।

कीमत की बात करें तो Wi-Fi वाला रेडमी पैड 2 प्रो टैबलेट 6GB + 128GB के साथ 299.99 यूरो (तकरीबन 31,199 रुपये) में और 8GB + 256GB वेरिएंट 349.99 यूरो (तकरीबन 36,399 रुपये) में लॉन्च हुआ है। वहीं REDMI Pad 2 Pro 5G टैबलेट की कीमत 379.99 यूरो यानी 39,499 रुपये के करीब है जिसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे Graphite Gray, Silver, Lavender Purple कलर में ग्लोबली बेचा जाएगा।

गौरतलब है कि रेडमी पैड 2 प्रो फिलहाल इंडियन मार्केट में नहीं लाया जा रहा है। लेकिन अगर आप मिड बजट सेगमेंट में कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो जुलाई महीने में लॉन्च हुआ Acer Iconia Tab iM11 आपको पसंद आ सकता है। इसकी कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। यह टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 7,400mAh बैटरी और 11.45-इंच की 2.2K स्क्रीन दी गई है।