
iPhone की दिवानगी हर किसी के सिर पर चढ़कर बोलती है। बेशक कोई Android Smartphone यूज़ करता हो या फिर keypad phone चलाता हो, लेकिन जब Apple iPhones की बात आती है तो हर कोई इसके बारे में सुनना और देखना चाहता है। एप्पल आईफोंस महंगे भी इतने होते हैं कि इन्हें खरीदना किसी सपने जैसा हो जाता है। लेकिन ज़रा सोचिए अगर कोई दो-चार नहीं बल्कि 125 iPhones लूट कर भाग जाए तो कैसा हो? ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक शख्स से 125 आईफोंस (Apple iPhone 13) छिन लिए गए हैं जिनकी कीमत $95,000 यानी 77 लाख रुपये से भी ज्यादा थी।
आईफोन चोरी का यह मामला New York Manhattan इलाके से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दो ठग ने एक 27 साल के युवक के साथ मारपीट कर उसका बैग छिनकर भाग गए जिसमें 125 आईफोंस रखे थे। जो बैग छिना गया उसमें 125 iPhone 13 रखे हुए थे जिनकी कुल कीमत 95 हजार यूएस डॉलर थी। यह अमाउंट इंडियन करंसी अनुसार 77 लाख रुपये से भी ज्यादा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस व्यक्ति के पास टोटल 300 iPhone 13 थे लेकिन लुटेरे सिर्फ 1 ही बैग छिन पाए जिसमें 125 एप्पल आईफोन रखे थे।
कई लाख के आईफोंस हुए चोरी
पूरे वाकया बताएं तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक व्यक्ति ने मैनहैटन स्थित Apple store से 300 आईफोंस परचेज किए थे, ये सभी एप्पल आईफोन 13 मॉडल थे। जैसे ही वह शख्स सभी 300 iPhones लेकर एप्पल स्टोर से बाहर निकला तभी दो अनजान व्यक्तियों ने उसपर हमला कर दिया। वो 2 लोग आईफोंस से भरे बैग छिनने लगे और इस दौरान उनके बीच हाथापाई भी हो गई है। लुटेरों ने उस व्यक्ति की पिटाई भी तथा उससे 1 बैग छिनकर भाग गए।
लुटेरों ने जो बैग छिना था उसमें 125 आईफोंस रखे हुए थे। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी गई है जिसमें बताया गया है कि लुटे गए आईफोंस की वैल्यू $95,000 यूएस डॉलर थी। बहरहाल बेशक यह मामला अमेरिका में हुआ है लेकिन इतनी मात्रा में आईफोंस की लूट होना वाकई में चौंकाता है। खासकर तब, जब इन आईफोंस की कीमत 77,00,000 रुपये से भी अधिक हो। हालांकि अभी यह सामने नहीं आ पाया है कि आखिर इतने ज्यादा iPhone 13 लेकर वह व्यक्ति करने क्या वाला था। यह भी पढ़ें: 5G Supported Smartphones : Airtel और Jio यूजर्स को इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी रॉकेट जैसी 5G स्पीड
iPhone 13 Price in India
एप्पल आईफोन 13 इंडिया में तीन मॉडल्स में सेल के लिए उपलब्ध है। यह फोन 128GB Storage, 256GB Storage और 512GB Storage में खरीदा जा सकता है। कीमत की बात करें तो Apple iPhone 13 128GB Storage 69,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। iPhone 13 256GB Storage मॉडल 79,999 रुपये और iPhone 13 512GB Storage मॉडल 99,999 रुपये में बिक रहा है। आईफोन 13 को Blue, Pink, Midnight, Starlight, Green और Red कलर में खरीदा जा सकता है।
Apple iPhone 13 कैसा है?
इस एप्पल फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो आईफोन 13 में 2532 × 1170 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1-इंच ही सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले दी गई है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है। इस फोन को कंपनी ने लेटेस्ट Apple A15 Bionic 5nm Hexa-core प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Apple iPhone 13 फोन में 4GB की रैम दी गई है। iPhone 13 स्मार्टफोन कंपनी ने iOS 15 के साथ पेश किया गया है।
iPhone 13 के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone 13 का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जिका अपर्चर f/1.6 है। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, जिसका अपर्चर f/2.4 है। iPhone 13 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस सेल्फी कैमरा का अपर्चर f/2.2 है। iPhone 13 में 3240mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही चार्जिंग स्पीड की बात करें तो iPhone 13 20W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करता है।





















