125W सुपर फास्ट चार्जिंग और 12GB रैम वाला iQOO 9T 5G के बारे में आई बड़ी जानकारी

पिछले सप्ताह ही प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू ने जानकारी दी थी कि जल्द ही वह अपना नया फोन iQOO 9T 5G को इंडिया में लॉन्च करने वाला है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन को लेकर दूसरा ट्वीट किया है। इस ट्वीट में न सिर्फ फोन के डिजाइन को देखा जा सकता है बल्कि कंपनी द्वारा फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी थी दी गई है। iQOO 9T 5G को कंपनी क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर पेश करने वाली है। वहीं फोन के डिजाइन को देखते हैं तो पिछले पैनल में आपको BMW थीम वाला स्ट्रिप डिजाइन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने आज इसका ब्लैक कलर वेरिएंट वाला मॉडल भी शेयर किया है। पोस्टर में यह भी जानकारी दी गई है कि यह फोन अमेज़न स्पेशल होगा। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि कंपनी आने अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान इसे लॉन्च करे।
iQOO 9T 5G का डिजाइन
iQOO 9T के डिजाइन को देखें तो यह मेटल फ्रेम पर बना है और सफेद और ब्लैक दो रंगों में उपलब्ध है। दोनों फोन डुअल टोन डिजाइन में है। सफेद रंग वाले फोन में BMW थीम वाला स्ट्रिप है जो तीन रंगों में उपलब्ध है। हालांकि सफेद और ब्लैक दोनों मॉडल के ऊपर में आपको कैमरा ब्रैकेट ब्लैक में ही मिलेगा जो कि ऊपर में पूरे पैनल तक आता है। हालांकि ब्लैक मॉडल में स्ट्रिप नहीं है। उसका बैक पैनल प्लेन है। वहीं नीचे की ओर देखें तो USB-C पोर्ट के साथ आपको लाउडस्पीकर ग्रिल देखने को मिलेगा। हालांकि इसमें सामने से स्क्रीन दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन अब तक जो लीक आए हैं उसके अनुसार फोन में पंच होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: iPhone 14 कब होगा लॉन्च, कितना होगा प्राइस, क्या होंगे फीचर्स और कितने मॉडल होंगे लॉन्च, जानें सब कुछ विस्तार से
Our galaxy-wide quest for power has led us here. So, get ready to be blown away by Snapdragon 8+ Gen 1, the #MonsterInside iQOO 9T – India’s most powerful smartphone*. Coming Soon @amazonIN
Know More: https://t.co/XED2JaY2LX pic.twitter.com/gouEfrJtAV
— iQOO India (@IqooInd) July 16, 2022
iQOO 9T 5G Specifications
- डिसप्ले – 6.78-इंच, FHD+ AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1
- रैम – 12GB LPDDR5 RAM
- मैमोरी – 256GB UFS 3.1
- मेन कैमरा – 50MP + 12MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा – 16MP
- बैटरी – 4700mAh,125W फास्ट चार्जिंग
इस फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का FHD+ AMOLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इसे Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ पेश करने वाली है। वहीं इसमें LPDDR5 RAM आपको देखने को मिल सकता है। फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं स्टोरेज में भी यह कम नहीं होगा। कंपनी UFS 3.1 स्टोरेज का उपयोग कर सकती है। जैसा कि हमने अब तक बाकी आईकू फोन में देखा है उनमें वैपर कूलिंग चैंबर होते हैं जिससे कि गेमिंग अच्छी हो। इस फोन में भी आपको ऐसा ही मिलने वाला है। इसे भी पढ़ें: 11GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होगी ख़ासियत और कीमत
फोटोग्राफी की बात करें तो वीवो के फ्लैगशिप फोन की तरह iQOO 9T 5G में आपको V1+ इमेजिंग चिप मिलेगा। वहीं 50MP के Samsung GN5 सेंसर वाले प्राइमरी कैमरे के साथ इसे पेश कर सकती है। वहीं इसके साथ ही 12MP का वाइड एंगल और 2MP का डेफ्थ सेंसर हो सकता है। फ्रंट में कंपनी इसे 16MP के सल्फी कैमरे से लैस कर सकती है।
रही बात पावर बैकअप की तो यह फोन 4700 mAh की बैटरी के साथ आ सकता है और इसमें आपको 125 वॉट की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है।