32MP सेल्फी, 12GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन मिल रहा 2000 रुपये सस्ता, डिजाइन को कहेंगे WOW!

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/nothing-phone-2a-discount.jpg

ट्रांसपेरेंट मोबाइल व ​अलग डिजाइन वाले फोन बनाने वाली नथिंग ने पिछले साल Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर वाला Nothing Phone 2a लॉन्च किया था। इस टेक कंपनी ने अब अपने फोन पर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। नथिंग फोन (2ए) 2,000 रुपये की छूट से साथ बेचा जा रहा है। इस फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट सस्ते रेट पर खरीदे जा सकते हैं।

Nothing Phone 2a प्राइस

Nothing Phone (2a) लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹23,999 ₹2,000 ₹21,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹25,999 ₹2,000 ₹23,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹27,999 ₹2,000 ₹25,999

नथिंग फोन 2ए 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। इस वेरिएंट को अब डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 25,999 रुपये में लॉन्च हुए 8जीबी+256जीबी वेरिएंट को 23,999 रुपये में और 27,999 रुपये वाले 12जीबी+256जीबी वेरिएंट को 25,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

Nothing Phone (2a) पर डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए लाया गया है जो आने वाली 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान फोन के सभी वेरिएंट्स व कलर मॉडल सस्ते रेट पर खरीदे जा सकेंगे। गौरतलब है कि इस स्कीम का फायदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स तथा मोबाइल की दुकानों पर उठाया जा सकता है।

Nothing Phone 2a स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : यह नथिंग फोन 1084 x 2412 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह पंच-होल स्टाईल वाली स्क्रीन फ्लेक्सिबल एमोलेड पैनल पर बनी है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में ​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन प्राप्त है।

प्रोसेसर : Nothing Phone 2a एंड्रॉयड आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रो ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मेमोरी : नथिंग फोन (2ए) 5जी फोन 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर उपलब्ध है। यह मोबाइल 8GB RAM Booster टेक्नोलॉजी से लैस है जो जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20GB RAM (12जीबी+8जीबी) तक की पावर देती है। मार्केट में इस फोन को 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए ये ट्रांसपेरेंट फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी खींचने और रील्स बनाने के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Nothing Phone (2a) 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।