OnePlus 13s इंडिया में लॉन्च! स्टाइलिश लुक, एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ है परफेक्ट पैकेज

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/Oneplus-13t-look.jpg
Highlights

वनप्लस 13एस इंडिया में लॉन्च हो गया है। OnePlus 13 और OnePlus 13R के बाद यह इस सीरीज में शमिल होने वाली तीसरा मॉडल है जो ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है। OnePlus 13s को कंपनी ने कॉम्पैक्ट डिजाइन पर पेश किया है जो फ्लैगशिप फीचर्स से लैस है। स्टाइलिश लुक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत वाले नए वनप्लस 5जी फोन 13एस की कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की ​जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 13s प्राइस

वनप्लस 13एस इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसे 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है। फोन के 256जीबी वेरिएंट का रेट 54,999 रुपये है और 512जीबी का प्राइस 59,999 रुपये है। कंपनी इस फोन पर SBI बैंक ऑफर डिस्काउंट भी दे रही है जिसके साथ OnePlus 13s 5,000 रुपये की छूट के साथ पाया जा सकता है। यह मोबाइल आज से बुक किया जा सकता है जिसकी सेल 12 जून से Green Silk, Black Velvet और Pink Satin कलर में होगी।

OnePlus 13s Price
Rs. 47,999
Go To Store
See All Prices

OnePlus 13s डिजाइन

वनप्लस 13एस कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला फोन है जिसे कंपनी ने Handiest OnePlus Phone कहा है। इसमें अल्ट्रा-थिन साइड बेजल्स दिए गए हैं जिनकी मोटाई सिर्फ 1.34mm है। इस फोन की चौड़ाई भी महज 71.7mm है। साथ ही मोबाइल हीट को डिवाइस से बाहर निकालने के लिए इसमें खास तरह के 3D design का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के लेफ्ट फ्रेम पर कस्टमाइज़ेबल Plus Key दी गई है जो अलर्ट स्लाइडर के साथ ही कई फोन फीचर्स का क्वीक एक्सेस देती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इस एक बटन को दबाकर मोबाइल में OnePlus AI का इस्तेमाल भी किया जा सकता है और टॉस्क कमांड भी दी जा सकती है।

OnePlus 13s स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वनप्लस 13एस 5जी फोन को 2640 x 1216 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.32-इंच की फुलएचडी+ 1.5के स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी कॉम्पैक्ट फ्लैट डिस्प्ले है जिसपर 1-120हर्ट्ज़ डायनामिक रिफ्रेश रेट, 1600निट्स ब्राइटनेस और 460 पिक्सल डेंसिटी पर सपोर्ट मिलता है। यह मोबाइल अंडर-स्क्रीन ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

परफॉर्मेंस

OnePlus 13s 5G एंडरॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो OxygenOS 15.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल क्वालकॉम का सबसे पावरफुल स्नेपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर दिया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जिसमें 3.53GHz क्लॉक स्पीड वाला हेक्सा-कोर और 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल है। 91मोबाइल्स की टे​स्टिंग में वनप्लस 13एस 25,81,355 AnTuTu score अचीव कर चुका है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस वनप्लस 5जी फोन में Adreno 830 GPU मौजूद है।

मेमोरी

वनप्लस 13एस 5जी फोन इंडिया में 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर इसकी पावर बढ़ाता है। यह हैवी मोबाइल गेमिंग के साथ ही मल्टीटास्किंग को स्मूथ व आसान बनाता है। LPDDR5X RAM और UFS 4.0 तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 13एस 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा दिया गया है। यह Sony LYT700 सेंसर है जो OIS से लैस है। इसके साथ ही एफ/2.0 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल जूम 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OnePlus 13s 5G फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए OnePlus 13s स्मार्टफोन को इंडिया में 5,850एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका PC Mark स्कोर 16 घंटे, 34 मिनट का आया। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्ट के दौरान फोन बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 42 मिनट लगे।

OnePlus 13s फीचर्स

See Full Specs

OnePlus 13s के कंपटीशन

स्मार्टफोन प्राइस
iPhone 16e 59,999
realme GT 7 Pro 59,999
Samsung Galaxy S25 FE 59,999
iQOO 13 54,999

iPhone 16e : Super Retina XDR स्क्रीन और स्लीक कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ Bionic A18 चिप
realme GT 7 Pro : बड़ी 8T LTPO AMOLED स्क्रीन और स्नेपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर की ताकत के साथ 120वॉट चार्जिंग
Samsung Galaxy S25 FE : Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और 7 साल की ओएस अपग्रेड
iQOO 13 : तगड़ी 6,000mAh Battery और 120W सुपरफास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ IP69 वाटरप्रूफिंग