8000 रुपये सस्ता हुआ 12GB RAM, 32MP Selfie कैमरा और 5200mAh बैटरी वाला realme 13 Pro 5G फोन

Join Us icon

रियलमी ने पिछले साल अपना हाईएंड डिवाइस realme 13 Pro 5G इंडिया में लॉन्च किया था। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पे​सिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल को अब 8,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल के 8जीबी रैम और 12जीबी रैम वेरिएंट को कम कीमत पर बेचा जा रहा है जिसके बाद यह रियलमी 5जी मोबाइल सिर्फ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। रियलमी 13 प्रो 5जी को सस्ते रेट पर कहां और कैसे पाया जा सकता है ​इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme 13 Pro 5G प्राइस

realme 13 Pro 5Gलॉन्च प्राइससेलिंग प्राइस डिस्काउंट
8GB RAM + 128GB Memory₹26,999₹19,999₹7,000
12GB RAM + 512GB Memory₹31,999₹23,999₹8,000

सबसे पहले बेस वेरिएंट की बात करें तो रियलमी 13 प्रो का 8जीबी रैम वाला मॉडल 128जीबी स्टोरेज के साथ 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। इसे अब शॉपिंग साइट अमेजन 19,999 रुपये में बेचा रहा है। इसी तरह realme 13 Pro का 12जीबी रैम व 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये में लाया गया था जो अब 23,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। ये दोनों वेरिएंट लॉन्च प्राइस से क्रमश: 7,000 रुपये और 8,000 रुपये सस्ते रेट पर खरीदे जा सकते हैं। यह मोबाइल के Monet Purple कलर मॉडल की कीमत है।

realme 13 Pro पर यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए लाया गया है। ई कॉमर्स साइट पर यह फोन का वास्तविक सेलिंग प्राइस है जिसके लिए किसी कूपन डिस्काउंट या स्पेशल बैंक क्रेेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। कोई भी व्यक्ति साधारण तरीके से इन फोन को कम प्राइस पर परचेज कर सकता है। इस रियलमी 5जी फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट के लिए (यहां क्लिक कर) तथा 12जीबी रैम वेरिएंट के लिए (यहां क्लिक कर) प्राइस व सेल डिटेल्स को देखा जा सकता है।

realme 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 5,200mAh Battery
  • 45W SUPERVOOC Charge

डिस्प्ले : रियलमी 13 प्रो 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2000निट्स पिक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है। इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7आई की प्रोटेक्शन भी मिलती है।

प्रोसेसर : realme 13 Pro 5G फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी सीपीयू है 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है। यह मोबाइल एंड्ररॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Realme 13 Pro 5G फोन तगड़ी 5,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसे 1600 बार चार्ज करने के बाद ही बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से अधिक ही रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 45वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पर एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल LYT600 OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 13 Pro Price
Rs. 18,773
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here