
iQOO 15 ब्रांड का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने फिलहाल मोबाइल लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नवंबर महीने तक इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। आइकू 15 इस साल आए सबसे ताकतवर मोबाइल फोन में से एक बन सकता है। दरअसल यह डिवाइस बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जहां फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिए जाने की जानकारी मिली है।
स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 क्वालकॉम द्वारा लाया जाने वाला अभी तक का सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट है। कंपनी ने अभी इसे पेश नहीं किया है लेकिन आने वाली 23 सितंबर को यह प्रोसेसर ऑफिशियली अनविल किया जाएगा। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू होगा जो 3.55GHz से लेकर 4.19GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
आइकू 15 को गीकबेंच पर इसी प्रोसेसर से लैस दिखाया गया है। बेंचमार्किंग साइट के अनुसार इस स्मार्टफोन को Android 16 पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं गीकबेंच पर iQOO 15 12GB RAM के साथ लिस्ट हुआ है। हमारा अनुमान है कि यह मोबाइल का बेस वेरिएंट हो सकता है और टॉप वेरिएंट को 16GB RAM के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राफिक्स के लिए आइकू 15 में Adreno 840 GPU का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इस अपकमिंग आइकू स्मार्टफोन को सिंगल-कोर में जहां 2360 प्वाइंट्स मिले हैं, वहीं iQOO 15 का मल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर 7285 आया है। मोबाइल की अन्य स्पेसिफिकेशन्स अभी पर्दे में ही है लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि Snapdragon 8 Elite Gen 5 अनाउंस करने के बाद शायद कंपनी आइकू 15 को भी टीज़ कर देगी।
लीक डिटेल्स की बात करें तो बीते दिनों सामने आई डिटेल्स के अनुसार iQOO 15 को 6.85-इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में Samsung 2K Everest AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी इसे NB Plus पैनल का नाम भी दे सकती है। इस मोबाइल को iPhone 17 Pro Max जैसी ही AR एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल वाला 1/1.5 इंच सेंसर दिया सकता है जिसके साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए आइकू 15 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसे 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
चर्चा है कि आइकू 15 सीरीज में कंपनी iQOO 15 के साथ iQOO 15 Mini और iQOO 15 Ultra भी मार्केट में उतारा सकती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले आइकू 15 मिनी मॉडल में में 6.31-इंच डिस्प्ले और Dimensity 9500+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं आइकू 15 अल्ट्रा को कंपनी द्वारा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 15 series के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन यह तय है कि सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट वाली iPhone 17 series और Samsung Galaxy S25 series को कड़ी टक्कर देंगे। वहीं अपकमिंग OPPO Find X9 और Vivo X300 सीरीज भी इसी प्रीमियम कैटेगरी में आने वाली हैं। ये सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन आपस में तो टकराएंगे लेकिन इतना तय है कि मोबाइल यूजर्स के सामने कई नए और पावरफुल विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे।












