Samsung Galaxy S25 पर आया तगड़ा ऑफर, 8 हजार रुपये सस्ता खरीद सकते हैं यह 12GB RAM वाला 5G फोन

Join Us icon

Samsung Galaxy S25 कंपनी के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोंस में से एक है। पिछले साल लॉन्च हुए इस मोबाइल को अब कंपनी तगड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है। बैंक कार्ड ऑफर के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को 8,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई को लॉन्च होगा और उससे पहले यह 12GB RAM वाला 5जी फोन कैसे और कहां से परचेज किया जा सकता है, इसकी ​डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 प्राइस और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस25 12जीबी रैम वाला स्मार्टफोन है जो तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अप्रैल की 30 तारीख तक यह मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी इस 5जी फोन को 8 हजार रुपये तक सस्ता बेच रही है। रिटेल स्टोर्स के साथ ही Galaxy S25 5G फोन सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर 66,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए लिस्ट हो गया है।

ऑफर की डिटेल्स पर नज़र डालें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने 7 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। यह 7 हजार का फायदा सिर्फ फोन की फुल पेमेंट करने पर ही मिलेगा। वहीं फोन खरीद पर सैमसंग की ओर से 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसी तरह अगर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई बनावाई जाती है तो यूजर्स को 5 हजार का कैशबैक मिलेगा। यह No cost EMI होगी जिसे 3 या 6 महीने के लिए ही बनवाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy S25लॉन्च प्राइसडिस्काउंट ऑफरसेलिंग प्राइस
12GB RAM + 128GB Storage₹74,9998,000 रुपये₹66,999
12GB RAM + 256GB Storage₹80,9998,000 रुपये₹72,999
12GB RAM + 512GB Storage₹92,9998,000 रुपये₹84,999

प्राइस डिस्काउंट और कैशबैक के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस25 पर अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है। फोन खरीदते वक्त कोई पुराना मोबाइल बदले में देने पर यूजर्स को 8,000 रुपये का Exchange Bonus मिलेगा। वहीं Samsung Shop App से Galaxy S25 5G फोन पहली बार खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 4,000 रुपये का बेनिफिट देगी। इन सभी ऑफर्स की डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है।

Samsung Galaxy S25 स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.2″ Dynamic AMOLED 2X Display
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP Triple Rear Camera
  • 12MP Front Camera
  • 25W 4,000mAh Battery
  • डिस्प्ले

    Samsung Galaxy S25 में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.2-इंच की FHD+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डायनामिक एमोलेड 2एक्स डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 1300निट्स पिक ब्राइटनेस और HDR10+ आउटपुट प्रदान करने की क्षमता रखती है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी मौजूद है तथा मोबाइल स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।

    परफॉर्मेंस

    यह फ्लैगशिप फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर Orion CPU है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी के अनुसार यह मोबाइल चिपसेट फोन NPU को 40% तक, CPU को 37% तक तथा GPU को 30% तक बूस्ट करके फोन परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है। स्मूथ ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 740 जीपीयू और फास्ट मोबाइल गेमिंग के लिए Gen 2 AI Engine मौजूद है।

    फोटोग्राफी

    यह सैमसंग स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 120 डिग्री एफओवी तथा सुपर नाइट मोड सपोर्ट करने वाले 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस तथा 3X ऑप्टिकल जूम वाले 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी

    पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को 4,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 11 घंटे, 49 मिनट का रहा है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 25वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। यह मोबाइल फास्ट वायरलेस चार्जिंग तथा वायरलेस पावरशेयर फीचर भी सपोर्ट करता है।

    अन्य फीचर्स

    गैलेक्सी एस25 5जी फोन एंड्रॉयड 15 आधारित One UI 7 पर लॉन्च हुआ है जो 7 साल की सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आया है। इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, और IP68 जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मिलते हैं। वहीं सैमसंग की ओर से Samsung Pay, Samsung DeX और Bixby जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

    Samsung Galaxy S25 Price
    Rs. 80,999
    Go To Store
    Rs. 80,999
    Go To Store
    See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here