Samsung Galaxy S25 पर आया तगड़ा ऑफर, 8 हजार रुपये सस्ता खरीद सकते हैं यह 12GB RAM वाला 5G फोन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/galaxy-s25-offer.jpg

Samsung Galaxy S25 कंपनी के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोंस में से एक है। पिछले साल लॉन्च हुए इस मोबाइल को अब कंपनी तगड़े डिस्काउंट के साथ बेच रही है। बैंक कार्ड ऑफर के साथ सैमसंग गैलेक्सी एस25 5जी फोन को 8,000 रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge 13 मई को लॉन्च होगा और उससे पहले यह 12GB RAM वाला 5जी फोन कैसे और कहां से परचेज किया जा सकता है, इसकी ​डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 प्राइस और ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस25 12जीबी रैम वाला स्मार्टफोन है जो तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है। अप्रैल की 30 तारीख तक यह मोबाइल ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कंपनी इस 5जी फोन को 8 हजार रुपये तक सस्ता बेच रही है। रिटेल स्टोर्स के साथ ही Galaxy S25 5G फोन सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर 66,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए लिस्ट हो गया है।

ऑफर की डिटेल्स पर नज़र डालें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने 7 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। यह 7 हजार का फायदा सिर्फ फोन की फुल पेमेंट करने पर ही मिलेगा। वहीं फोन खरीद पर सैमसंग की ओर से 1 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसी तरह अगर एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से ईएमआई बनावाई जाती है तो यूजर्स को 5 हजार का कैशबैक मिलेगा। यह No cost EMI होगी जिसे 3 या 6 महीने के लिए ही बनवाया जा सकेगा।

Samsung Galaxy S25 लॉन्च प्राइस डिस्काउंट ऑफर सेलिंग प्राइस
12GB RAM + 128GB Storage ₹74,999 8,000 रुपये ₹66,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹80,999 8,000 रुपये ₹72,999
12GB RAM + 512GB Storage ₹92,999 8,000 रुपये ₹84,999

प्राइस डिस्काउंट और कैशबैक के साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एस25 पर अन्य बेनिफिट्स भी दे रही है। फोन खरीदते वक्त कोई पुराना मोबाइल बदले में देने पर यूजर्स को 8,000 रुपये का Exchange Bonus मिलेगा। वहीं Samsung Shop App से Galaxy S25 5G फोन पहली बार खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 4,000 रुपये का बेनिफिट देगी। इन सभी ऑफर्स की डिटेल (यहां क्लिक कर) पढ़ी जा सकती है।

Samsung Galaxy S25 स्पेसिफिकेशन्स