
12GB RAM वाला फोन 20 हजार से कम में खरीदना चाहते हैं तो रियलमी अपने यूजर्स के लिए बेहद ही शानदार स्कीम लेकर आई है। यह कंपनी ने अपनी ‘नारज़ो’ सीरीज के realme Narzo 70 Turbo 5G फोन पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है जिसके बाद इस फोन के सभी मेमोरी वेरिएंट्स को सस्ते रेट पर खरीदा जा सकता है। इस 5जी फोन के 12GB RAM मॉडल के साथ ही 8GB और 6GB RAM वेरिएंट को भी डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है जिनकी डिटेल्स आगे पढ़ सकते हैं।
12GB RAM वाले फोन पर डिस्काउंट
12जीबी रैम वाला 5जी फोन रियलमी नारज़ो 70 टर्बो 20,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया था। अब इस मोबाइल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ स्मार्टफोन का सेलिंग प्राइस घटकर 18,999 रुपये हो गया है। यह 2 हजार रुपये की छूट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन पर भी मिल रही है जिसका फायदा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।
realme Narzo 70 Turbo 5G प्राइस
| realme Narzo 70 Turbo 5G | लॉन्च प्राइस | डिस्काउंट | सेलिंग प्राइस |
| 6GB RAM + 128GB Storage | ₹16,999 | ₹2,000 | ₹14,999 |
| 8GB RAM + 128GB Storage | ₹17,999 | ₹2,000 | ₹15,999 |
| 12GB RAM + 256GB Storage | ₹20,999 | ₹2,000 | ₹18,999 |
रियलमी नारज़ो 70 टर्बो 5जी फोन की कीमत 16,000 रुपये से शुरू होती है जिसमें 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज मिलती है। लेकिन अब 2 हजार रुपये के डिस्काउंट ऑफर के बाद इसे 14,999 रुपये में परचेज किया जा सकता है। इसी तरह 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ 8जीबी रैम वेरिएंट भी छूट के साथ 15,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
realme Narzo 70 Turbo 5G फोन पर मिल रहे डिस्कांउट का फायदा उठाने के लिए किसी भी स्पेशल बैंक क्रेडिट कार्ड की जरुरत भी नहीं पड़ेगी। कोई भी ग्राहक इस फोन 2,000 की छूट पा सकता है। कंपनी वेबसाइट ओपन करने के लिए यहां क्लिक करें तथा शॉपिंग साइट अमेजन ओपन करने के लिए यहां क्लिक करें। नोट करने वाली बात है कि ई -कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस फोन को 1 रुपया एक्स्ट्रा सस्ता बेच रहा है।
realme Narzo 70 Turbo स्पेसिफिकेशन्स
- MediaTek Dimensity 7300 Energy
- 12GB RAM + 256GB Memory
- 14GB Virtual RAM
- 50MP Back Camera
- 16MP Front Camera
- 45W 5,000mAh Battery
- 6.67″ FHD+ 120Hz E4 OLED
स्क्रीन
realme Narzo 70 Turbo 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह OLED Esports स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 2000निट्स ब्राइटनेस के साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तथा Rainwater Smart Touch जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
परफॉर्मेंस
Narzo 70 Turbo एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पन बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी आक्टाकोर प्रोसर दिया गया है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल माली-जी615 जीपीयू सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 726959 एनटूटू स्कोर प्राप्त कर चुका है।
मेमोरी
नारज़ो 70 टर्बो 5जी फोन डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में 14जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 26GB RAM की ताकत देने का दावा करती है। इस फोन के 6GB और 8GB RAM वेरिएंट जहां 128GB स्टोरेज सपोर्ट करते हैं वहीं 12GB RAM वेरिएंट में 256GB स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी
realme Narzo 70 Turbo 5G फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OV50D मेन सेंसर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी
realme Narzo 70 Turbo 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।










