
OnePlus 15 इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 72,999 रुपये से शुरू होती है। एडवांस फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के दमपर यह मोबाइल सीधे-सीधे iPhone 17 और Samsung Galaxy S25 को टक्कर देता है। वनप्लस 15 में क्या खास है, यह जानकारी हमने 15 प्वाइंट्स में शेयर की है। यहां आप इस मोबाइल फोन के बारे में सब कुछ जान पाएंगे।
बैटरी
OnePlus 15 ब्रांड की नंबर सीरीज का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन है। यह मोबाइल 7300mAh battery सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन का PC Mark battery बेंचमार्क स्कोर 17 घंटे, 06 मिनट का आया है। यह OnePlus 13 के 11 घंटे, 24 मिनट से काफी ज्यादा है। कहा जा सकता है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद वनप्लस 15 एक दिन से भी ज्यादा का बैकअप दे सकता है।
यह डुअल-सेल डिजाइन वाली बैटरी है जिसमें 27.6Wh टिपीकल एनर्जी वाली दो 3650mAh बैटरियां शामिल हैं। वनप्लस 15 में Silicon NanoStack बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी हेल्थ 4 साल बाद भी 80 प्रतिशत से अधिक रहेगी। बताते चलें कि वनप्लस 15 में हमने 30 मिनट तक ऑनलाइन YouTube वीडियो चलाई और इसमें बैटरी सिर्फ 2% ही ड्रॉप हुई।
चार्जिंग
वनप्लस 15 की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को तकरीबन 39-40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं हमारी 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इसने स्मार्टफोन को 30 मिनट में 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत फुल चार्ज करके दिखाया है। मजे की बात है कि कंपनी 120वॉट चार्जर फोन के साथ ही दे रही है।
वायर्ड चार्जिंग के साथ ही OnePlus 15 50W AirVOOC चार्जिंग (वायरलेस) टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इस मोबाइल को कंपनी ने Bypass Charging से लैस किया है। यह तकनीक गेमिंग या हैवी परफॉर्मेंस के वक्त फोन बैटरी की बजाय डायरेक्ट फोन प्रोसेसर को पावर देती है। इससे बैटरी पर लोड नहीं पड़ता है और हीटिंग की समस्या सामने नहीं आती है। इससे बैटरी हेल्थ भी मेंटेन रहती है।
प्रोसेसर
OnePlus 15 इंडिया का पहला मोबाइल फोन है जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 पर लॉन्च हुआ है। यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफॉर्मेंस कोर और 4.6GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला डुअल प्राइस कोर शामिल है।
यह Qualcomm Oryon CPU है जो कंपनी के अनुसार सिंगल-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 20% और मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 17% तक बूस्ट कर सकता है। वहीं सीपीयू पावर एफिशियंसी को 35% तक बढ़ा सकता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में वनप्लस 15 का AnTuTu score 36,15,565 आया है। यह वनप्लस 15 से तकरीबन 10 लाख अधिक है।
360 Cryo-Velocity कूलिंग सिस्टम
पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही कंपनी ने वनप्लस 15 में क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम भी लगाया है। यह फोन का थर्मल मैनेजमेंट करता है और हैवी परफॉर्मेंस के दौरान मोबाइल को हीट नहीं होने देता है। इसे 3 लेयर में बांटा गया है। फ्रंट साइड पर स्क्रीन के ठीक नीचे aerogel screen cooler लगाया है डिस्प्ले का तापमान नॉर्मल रखता है। बैक पैनल के नीचे white graphite कवर मौजूद है फोन में लगे नाजुक कॉम्पोनेंट्स तक गर्मी पहुंचने से रोकता है। वहीं इन दोनों बीच में 5,731mm² 3D VC वेपर चैंबर मौजूद है जो प्रोसेसिंग के दौरान पैदा हो रही हीट को डिवाइस से बाहर निकालता है।
रैम
OnePlus 15 5जी फोन इंडिया में 12GB और 16GB RAM पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल LPDDR5X Ultra+ RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। वनप्लस ने इसे दुनिया की सबसे तेज रैम बताया है। कंपनी के मुताबिक एलपीडीडीआर5एक्स अल्ट्रा+ 16जीबी रैम 10667Mbps तक की फास्ट स्पीड पर रन कर सकती है। इसका मतलब कि फोन में अगर कई सारे टॉस्क एक साथ बड़ी तेजी से भी किए जाएं, तो भी फोन में लैग महसूस नहीं होगा। मल्टीटास्किंग से लेकर ऐप लॉन्च और ऐप स्वीच जैसे काम बिना स्लो हुए स्मूथली पूरे किए जा सकेेंगे। बताते चलें कि वनप्लस 15 512GB UFS 4.1 Storage सपोर्ट करता है।
120fps Gameplay
ताकतवर प्रोसेसर और सुपरफास्ट रैम के तालमेल के साथ वनप्लस 15 गेमिंग में माहिर है। कंपनी ने दावा किया है कि OnePlus 15 इंडस्ट्री का पहला स्मार्टफोन है जो ऑलवेज़-ऑन 120एफपीएस फ्रेमरेट हासिल कर चुका है। यह फ्रेम रेट 60 मिनट तक Mobile Legends: Bang Bang (MLBB) खेलने के दौरान लगातार प्राप्त हुई है और इस बीच 0 फ्रेम ड्रॉप दर्ज किया गया है। इंडिया में BGMI खेलने वाले गेमर्स को इस फोन में बिना फ्रेम ड्रॉप के 115fps तक का रिजल्ट मिल जाएगा।
डिस्प्ले
OnePlus 15 5G फोन 2772 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच QHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी 1.5K स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वनप्लस 15 में मिनिमम 1Hz से लेकर मैक्सिमम 165Hz तक की रिफ्रेश रेट पाई जा सकती है। इस फोन स्क्रीन पर 450ppi और 1800nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह वनप्लस स्मार्टफोन TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफाइड है जो लंबे समय तक फोन यूज़ करने में आंखों को खराब होने से बचाता है। यूजर्स को इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेेगा।
बैक कैमरा
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन ट्रिपल-कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 मेन सेंसर दिया गया है। इसके साथ एफ/2.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल telephoto S5KJN5 लेंस और 116° एफओवी वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-Wide OV50D सेंसर मौजूद है। OnePlus 15 120X Zoom सपोर्ट करता है। फोन में 120fps पर 4K SLO-MO वीडियो और 30fps पर 8K Video रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी कैमरा
वनप्लस 15 को कंपनी ने 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ लॉन्च किया है। यह Sony IMX709 कैमरा है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है। फोन के फ्रंट कैमरा में कंपनी ने 5P लेंस का इस्तेमाल किया है जिसकी फोकल लेंथ 21mm है। फोन के फ्रंट कैमरा से भी 60fps 4K Video रिकॉर्ड की जा सकती है। यूजर्स को इसमें पोट्रेट, नाइट और डुअल-व्यू वीडियो जैसे मोड्स भी मिल जाएंगे।
ओएस
OnePlus 15 Android 16 पर लॉन्च हुआ है जो OxygenOS 16.0 के साथ मिलकर काम करता है। ऑक्सीजन ओएस 16.0 वनप्लस का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यूजर्स को इसमें ‘लिक्विड ग्लास’ डिजाइन, एआई राइटर टूलकिट, प्राइवेट कंप्यूटिंग क्लाउड और ‘Plus Mind’ जैसे AI-बेस्ड फीचर्स शामिल हैं। इसमें नए लॉक स्क्रीन विजेट भी मिलेंगे। गौरतलब है कि कंपनी वनप्लस 15 को 4 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ लेकर आई है, जो यूजर्स को लंबा साथ निभाएगा।
डेडिकेटेड Wi-Fi Chip
इंडिया में ऐसे लोगों की गिनती बढ़ती जा रही है जो अपने मोबाइल में वाई-फाई चलाते हैं। घर, कॉलेज या दफ्तर में फ्री का वाई-फाई मिल जाता है और बस उसी से भरपूर मजे उठाते हैं। इससे फोन डाटा भी बचा रहता है। वनप्लस ने मोबाइल यूजर्स की इस जरूरत को समझ लिया है। कंपनी ने OnePlus 15 में डेडिकेटेड Wi-Fi Chip लगाई है जिसमें कस्टमाइज्ड Wi-Fi RF लगे हैं। ये ट्रांसमिट पावर और सिग्नल इंटीग्रिटी को बढ़ाते हैं। इसके चलते वाई-फाई राउटर दूर होने पर भी फोन इंटरनेट से कनेक्ट रहता है। यह दो तीन फ्लोर उपर या नीचे के राउटर से भी बढिया सिग्नल पकड़ सकता है।
कनेक्टिविटी
डेडिकेटेड वाई-फाई चिप के साथ ही वनप्लस 15 5जी फोन में 5GHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर काम करने वाला Wi-Fi 5, 6 और Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Bluetooth 6.0 से लैस है जो किसी भी अन्य डिवाइस के साथ बेहद तेजी से पेयर और कनेक्ट हो सकती है। यूजर्स को इस मोबाइल में NFC भी मिलेगा। OnePlus 15 में 16 5G Bands दिए हैं जो Jio, Airtel और Vi सिम में बेहतर नेटवर्क और फास्ट इंटरनेट देंगे।
वाटर प्रूफिंग
वनप्लस 15 स्मार्टफोन IP66 + IP68 + IP69 + IP69K रेटिंग के साथ लाया गया है। यह फोन को वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। आईपी68 रेटिंग के चलते दावा किया गया है कि यह मोबाइल 2 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक पड़ा रह सकता है। वहीं कंपनी के अनुसार आईपी69के रेटिंग इस बात की गारंटी देती है कि OnePlus 15 हाई प्रैशर झेल सकता है और 80 डिग्री सेल्सियस तक गर्म लिक्विड की मार सह सकता है।
डिजाइन
वनप्लस 15 को LIPO यानी लो इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग तकनीक पर बनाया गया है जो इसे स्लीम और स्ट्रांग बॉडी देती है। इस फोन की लंबाई 16.14 cm और चौड़ाई 7.67 cm है। यह फोन पकड़ने पर अच्छी ग्रिप देगा। वहीं फोन की थिकनेस की बात करें तो कंपनी ने Infinite Black और Ultra Violet कलर मॉडल्स को 0.82 cm और Sand Storm कलर मॉडल को 0.81 cm स्लीम बनाया है। इन दोनों कलर वेरिएंट्स का वजन क्रमश: 215 ग्राम और 211 ग्राम है।
प्राइस
OnePlus 15 5G फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। मोबाइल के 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट का रेट 72,999 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन को 16GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 79,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। इंडियन मोबाइल यूजर वनप्लस 15 को Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर में खरीद सकेंगे। लगे हाथ बताते चलें कि कंपनी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है।























