
ओपो ने जब से अनाउंस किया है कि वह भारतीय बाजार में अपनी ‘एफ31’ सीरीज लेकर आ रही है तब से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब कंपनी ने OPPO F31 series इंडिया लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि नए ओपो एफ31 सीरीज स्मार्टफोन 15 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे। इसके तहत तीन मॉडल लाए जाएंगे जो OPPO F31, F31 Pro और F31 Pro+ 5G नाम के साथ बिकेंगे।
ओपो आने वाली 15 सितंबर को एफ31 सीरीज के फोन पेश करेगी। इस दिन दोपहर के 12 बजे ओपो एफ31, एफ31 प्रो और एफ31 प्रो प्लस की कीमत और सेल डिटेल्स सहित फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने नई स्मार्टफोन सीरीज को स्मूथ और पावरफुल परफॉर्मेंस वाला बताया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग में माहिर होगी। ब्रांड की ओर से फिलहाल स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताई गई है लेकिन जो भी डिटेल्स लीक में सामने आई हैं, उन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
Something smooth is coming your way! The all-new #OPPOF31Series5G is launching on 15th Sept, 12 PM IST. Stay tuned for #SmoothAndPowerful performance like never before. For details, Search “OPPO F31 Series” pic.twitter.com/hXe2ahfRco
— OPPO India (@OPPOIndia) September 7, 2025
OPPO F31 5G फोन की बात पहले करें तो यह मोबाइल 2376 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.57-इंच की एमोलेड स्क्रीन पर लॉन्च हो सकता है जिसपर इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। चर्चा है कि इस फोन को 360° Armour Body पर लाया जाएगा जो इसे मजबूती प्रदान करेगी। वहीं साथ ही फोन को IP66+IP68+IP69 सर्टिफाइड बनाया जाएगा जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रहेगा।
पिछले बार ओपो एफ29 5जी फोन क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ था। वहीं इस बार एफ31 को मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है। बताते चलें कि पिछले वाला चिपसेट 2.0GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता था वहीं एफ31 में लगा मीडियाटेक प्रोसेसर 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस कर सकता है। यानी परफॉर्मेंस के मामले में OPPO F31 स्मार्टफोन OPPO F29 से कुछ बेहतर साबित हो सकता है।
लीक्स की मानें तो अपकमिंग ओपो 5जी फोन के फोटोग्राफी सेगमेंट में कोई बदलाव नहीं मिलेगा। एफ31 5जी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर + 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है और फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है। पहले वाले एफ29 5जी फोन का कैमरा मॉड्यूल भी ऐसा ही था। लेकिन अगर बात करें तो बैटरी की तो यहां ओपो फैंस को राहत मिलेगी।
OPPO F31 5G फोन 7,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा। ओपो एफ29 को कंपनी 6,500एमएएच बैटरी पर लेकर आई थी। यह बहुत बड़ा अंतर तो नहीं है लेकिन फिर भी यूजर्स इस बड़ी बैटरी से तसल्ली कर सकते हैं। यह पहली बार होगा जब किसी ओपो एफ सीरीज के मोबाइल में इतनी बड़ी बैटरी दी जा रही है। यही बैटरी OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ में भी मिलेगी।
फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ओपो एफ31, एफ31 प्रो और एफ31 प्रो+ तीनों ही मोबाइल 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। बताते चलें कि ओपो एफ29 5जी फोन 45वॉट चार्जिंग के साथ आया था। यानी इस मामले में भी कंपनी ने बड़ी अपग्रेड दी है। चर्चा है कि OPPO F31 Pro Plus 5G फोन 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ मार्केट में कदम रखेगा।
याद दिला दें कि पिछले बार ‘एफ29’ सीरीज में कंपनी ‘प्रो+’ मॉडल नहीं लेकर आई थी। इस बार लॉन्च हो रहे ओपो एफ31 प्रो+ स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। यह 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
लीक्स की मानें तो ओपो एफ31 प्रो+ की कीमत 30 हजार से 35 हजार रुपये तक रखी जा सकती है। इसी प्राइस रेंज में iQOO Neo 10 पावरफुल स्मार्टफोन पहले से ही मौजूद है जो 20,66,325 AnTuTu score अचीव कर चुका है। इसके अलावा realme 15 Pro और OnePlus Nord 5 से भी अपकमिंग OPPO F31 Pro+ को सीधी टक्कर मिल सकती है।
ओपो एफ31 प्रो+ 7,000mAh battery पर लॉन्च होगा और ऐसी ही बैटरी रियलमी 15 प्रो और आइकू नियो 10 में दी गई है। वहीं वनप्लस नोर्ड 5 6,800एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बताते चलें कि आइकू नियो 10 5जी फोन 120W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। उपर बताए गए तीनों 5जी फोन में AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।












