
वीवो कंपनी इंडिया में अपनी ‘वी सीरीज़’ के तहत Vivo V25 Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है जो 35,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब इसी सीरीज़ का विस्तार करते हुए कंपनी नया वीवो वी25 स्मार्टफोन भी लेकर आ रही है। Vivo V25 India Launch date 15 सितंबर को है तथा यह वीवो मोबाइल फोन अटरेक्टिव लुक के साथ शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर भारतीय बाजार में कदम रखेगा।
Vivo V25 India Launch
वीवो इंडिया ने बताया है कि कंपनी आने वाली 15 सितंबर को वीवो वी25 इंडिया में लॉन्च कर देगी। यह मोबाइल फोन 15 सितंबर की दोपहर 12 बजे ऑफिशियल हो जाएगा। Vivo V25 प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी लाईव कर दिया गया है जहां फोन की फोटोज़ के साथ ही कई अन्य स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है। लिस्टिंग साफ करती है कि वीवो वी25 सेल फ्लिपकार्ट पर ही होगी।
Experience the magical world of vivo V25. A phone that provides you with delightful experiences.
Launching on 15th Sept at 12 PM.
Block your date & get ready to #DelightEveryMoment.Know More: https://t.co/d3QmW2UhPm #vivoV25 #MagicalPhone pic.twitter.com/PbGCrLUanm
— Vivo India (@Vivo_India) September 11, 2022
Vivo V25 Specifications
सबसे पहले तो बता दें कि वीवो वी25 एक 5जी फोन होगा जिसमें कई बैंड्स का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 8GB Extended RAM टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारेगी। यानी अगर फोन में इंटरनल 8जीबी रैम दी जाती है तो यह स्मार्टफोन 16जीबी रैम की पावर पर प्रोसेसिंग कर सकेगा।
Vivo V25 5G की एक बड़ी खूबी Color Changing Fluorite AG Glass design होगा। इस तकनीक में लाईट के हिसाब से फोन के बैक पैनल पर रंग बदलता रहेगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए खास वीवो वी25 जहां ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा वहीं फ्रंट पैनल पर 50MP Selfie Camera कैमरा सेंसर दिया जाएगा।




















