7000mAh बैटरी वाले इस OPPO 5G फोन पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट! इसमें है 8GB RAM और AMOLED स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/oppo-k13-5g-price.jpg

ओपो ने अनाउंस कर दिया है कि वह भारत में अपनी नई ‘के13 टर्बो सीरीज’ लेकर आ रही है। इसके तहत OPPO K13 Turbo 5G और OPPO K13 Turbo Pro 5G फोन लॉन्च हो सकते हैं। इन नए ओपो मोबाइल्स के मार्केट में आने से पहले कंपनी के OPPO K13 5G फोन को भारी ​डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह 5जी फोन 1500 रुपये की छूट के साथ पाया जा सकता है जिसकी पूरी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OPPO K13 5G ऑफर

ओपो के13 8GB RAM वाला 5G फोन है जो 128GB स्टोरेज के साथ 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। शॉपिंग साइट​ फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। छूट के साथ यह ओपो मोबाइल 16,499 रुपये (₹17,999-₹1,500) में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि यह स्मार्टफोन Icy Purple और Prism Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

बैंक ऑफर की बात करें तो 1,500 रुपये का डिस्काउंट डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों पर लाया गया है जिसका फायदा 15 से अधिक बैंक अकाउंट्स पर उठाया जा सकता है। AXIS, HDFC, ICICI, IndusInd, Kotak, SBI, PNB, Federal, DBS, Standard Chartered Bank, Yes Bank, HSBC, RBL, IDFC First Bank और BoB सहित American Express बैंक ग्राहक ओपो के13 को छूट के साथ खरीद सकते हैं।

ओपो के13 5जी फोन मिल रही डील की डिटेल्स जानने के लिए या फिर इस मोबाइल को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)

OPPO K13 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

ओपो के13 5जी फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाल स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits पीक ब्राइटनेस के साथ 394PPI पिक्सल डेंसिटी सपोर्ट करती है। इस ओपो मोबाइल का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.2% है जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

कैमरा

OPPO K13 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर (OV50D40) दिया गया है जो एफ/1.85 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ आता है। इसके साथ ही 2MP डेप्थ सेंसर (OV02B1B) मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओपो के13 16MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसके लिए Sony IMX480 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।

OPPO K13 5G

परफॉर्मेंस

OPPO K13 5G फोन एंड्रॉयड आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस 5जी फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका AnTuTu score 6,99,303 आया। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें 5700 mm² वेपोर चैंबर और 6000 mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में तगड़ी 7,000mAh Battery दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 17 घंटे, 2 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुका है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए ओपो के13 5जी फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। हमारी टेस्टिंग में इसने फोन बैटरी को 20% से 100% चार्ज करने में 40 मिनट का समय लिया।

खास फीचर्स

ओपो के13 5जी फोन पर कंपनी 2 साल तक OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगी। यह फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस डुअल बैंड वाईफाई सहित Bluetooth 5.2 मिलती है। यह ओपो मोबाइल IR ब्लास्टर सपोर्ट करता है जिससे फोन को टीवी रिमोट में बदल सकते हैं।

OPPO K13 5G खरीदें या नहीं

ओपो के13 5जी फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी बड़ी बैटरी है। जब हमारी टेस्टिंग में 17 घंटे का पीसीमार्क बैटरी स्कोर दे चुकी है तो रियल लाइफ यूज़ में तो आराम से 2 दिन तक का काम चला देगी। वहीं फोन में मौजूद VC chamber इसके हीट होने से भी बचाता है। यह मोबाइल गेमिंग के दौरान भी डिवाइस को ठंडा रखने में मदद करती है जिससे गेम स्मूथ और लैग फ्री चलता है।

फोन में मौजूद Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर, 6.7-इंच की AMOLED स्क्रीन और 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक इसकी खास स्पेसिफिकेशन्स में से एक है। यह मोबाइल 25 अप्रैल को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुआ था लिहाजा इसे पुराना फोन भी नहीं कहा जा सकता है। कुल मिलकार 1,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ OPPO K13 5G फोन को खरीदने में कोई बुराई नहीं है।

OPPO K13 Turbo series इंडिया लॉन्च डिटेल

ओपो के13 टर्बो और के13 टर्बो स्मार्टफोन भारत में पेश होने जा रहे हैं। कंपनी ने अभी फोन लॉन्च डेट नहीं बताई है लेकिन अनुमान है कि यह शुरुआत दो सप्ताह में बाजार में उतार दिया जाएगा। वहीं उम्मीद है कि स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के आस-पास यह सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। अभी कंफर्म तो नहीं कहेंगे लेकिन हमारे अंदाजे के अनुसार OPPO K13 Turbo स्मार्टफोन 20 से 25 हजार रुपये और OPPO K13 Turbo Pro 25 से 30 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च हो सकता है।

OPPO K13 Turbo और Turbo Pro स्पेसिफिकेशन्स (चाइना)

ये दोनों मोबाइल चाइना में पहले ही लॉन्च हो चुके हैं। विदेशी बाजार में ओपो के13 टर्बो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट पर और के13 टर्बो प्रो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8एस जेन4 प्रोसेसर पर लाया गया था। ये दोनों 16GB RAM वाले स्मार्टफोन हैं। मोबाइल गेमिंग के लिए इनमें वीसी कूलिंग प्लेट और ग्रेफाइट जेल कूलिंग सिस्टम लगाया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ये ओप्पो मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर + 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। वहीं इनके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए ओप्पो के13 टर्बो और टर्बो प्रो तगड़ी 7,000mAh बैटरी सपोर्ट करते हैं जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है।

OPPO K13 Turbo और Turbo Pro स्मार्टफोन 6.8-इंच की 1.5K डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं जो LTPS OLED पैनल पर बनी है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इनमें ओप्पो का ही Crystal Shield Glass लगाया गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में ये ओपो मोबाइल इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएंगे। बहरहाल फिलहाल पुख्ता डिटेल के लिए ओपो इंडिया की घोषणा का इंतजार करना होगा।

Oppo K13 5G Price
Rs. 17,350
Go To Store
See All Prices
See Full Specs