1,500 रुपये से भी कम में लॉन्च हुई कॉलिंग स्मार्टवॉच, जानें इसके फीचर्स

Join Us icon
Highlights

  • विंग्स प्राइम स्मार्ट वॉच में 1.96-इंच का डिस्प्ले है।
  • यह घड़ी एक चार्ज पर 7 दिनों तक चल सकती है।
  • ईयरबड्स में 13 मिमी ऑडियो ड्राइवर्स मौजूद हैं।

भारत की उभरती टेक निर्माता कंपनी Wings ने नई स्मार्टवॉच और ईयर बड्स लॉन्च किए हैं। दोनों डिवाइस की एंट्री Prime smartwatch और Flobuds 300 नाम से की गई है। खास बात यह है कि कंपनी ने गैजेट्स को बेहद स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ 1,500 रुपये से भी कम कीमत पेश किया है। आइए, आगे फीचर्स और कीमत की डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

विंग्स प्राइम स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

  • नए जमाने की विंग्स प्राइम स्मार्ट वॉच में 1.96-इंच का बड़ा एलसीडी स्क्रीन दिया गया है। इसमें 200+ वॉच फेस, 60Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस और 2.5D कर्व्ड ग्लास लगा हुआ है।
  • कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिल जाता है। घड़ी में इंटरैक्टिव डायल पैड, इनबिल्ट माइक्रोफोन, स्पीकर और करीब 16 कांटेक्ट सेव करने की सुविधा है।
  • विंग्स प्राइम में यूजर्स की एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए 130 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स मौजूद हैं। इसके साथ हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट ट्रैकर, SpO2 सेंसर, स्टेप्स ट्रैकर, स्लीप साइकल ट्रैकिंग जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • पावर बैकअप के लिए विंग्स प्राइम में 240mAh की बैटरी है कंपनी दावा करती है कि यह घड़ी एक चार्ज पर 7 दिनों तक चल सकती है। हालांकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ स्मार्टवॉच केवल 3 दिन चलेगी।
  • इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो पेमेंट के लिए क्यूआर कोड, कैमरा कंट्रोल, कैलकुलेटर, एआई वॉयस असिस्टेंट, एसओएस इमरजेंसी, जेस्चर कंट्रोल, रियल टाइम जीपीएस पोजीशन ट्रैकिंग का ऑप्शन भी है।

Wings Prime smartwatch

स्मार्टवॉच की कीमत

विंग्स प्राइम स्मार्टवॉच की लॉन्च कीमत मात्र 1,499 रुपये है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बता दें कि लॉन्च ऑफर के बाद इसका प्राइस 1,799 रुपये कर दिया जाएगा।

विंग्स फ्लोबड्स 300 के स्पेसिफिकेशंस

  • विंग्स फ्लोबड्स 300 टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में 13 मिमी ऑडियो ड्राइवर्स लगाए गए हैं। इसमें थंपिंग बास का वादा किया गया है। ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करते हैं। जबकि चार्जिंग केस के साथ ये 50 घंटे तक बैटरी लाइफ बताई गई है।
  • फ्लोबड्स 300 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 मिलता है। गेमिंग के लिए 40ms लो-लेटेंसी मोड, कॉलिंग के लिए स्मार्ट ईएनसी, टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट और IPX5 रेटिंग दी गई है।

Wings Flobuds 300

ईयरबड्स की कीमत

विंग्स फ्लोबड्स 300 की शुरूआती लॉन्च कीमत मात्र 999 रुपये है आप इसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न और विंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे। डिवाइस के लिए व्हाइट और ब्लैक जैसे दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। वहीं, ऑफर खत्म होने के बाद इसका प्राइस 1,299 रुपये कर दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here