OnePlus 10T का डिजाइन हुआ लीक, जल्द हो सकता है लॉन्च

OnePlus 10T स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस का यह फ़ोन OnePlus 10 Pro से महंगा और OnePlus 10R से सस्ता होगा।

Join Us icon

OnePlus ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro को साल के शुरुआत में लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने 2022 में अब तक सिर्फ एक हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus 10R स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। खबरों की माने तो कंपनी इन दिनों OnePlus 10T और OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में Onsitego ने टिपस्टर योगेश बरार के साथ मिल कर अपकमिंग OnePlus 10T स्मार्टफोन के रेंडर शेयर किए हैं। हालांकि यह भी संभव है कि यह फोन OnePlus 10 के नाम से पेश किया जा सकता है।

अपकमिंग OnePlus 10T का रियर डिजाइन OnePlus 10 Pro जैसा है। फोन में तीन कैमरा सेंसर और एक सर्कूलर LED फ्लैश मिलता है। हालांकि इस फोन का कैमरा मॉड्यूल बड़ा है। हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि ये रेंडर शुरुआती प्रोटोटाइप के आधार पर शेयर किए हैं। ऐसे में फाइनल प्रोडक्ट इसे काफी अलग हो सकता है।

OnePlus 10T

वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया जाएगा। इस फोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम की होंगे। इसके साथ ही फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

OnePlus 10T स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। लेकिन रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वनप्लस आखिरी समय में इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकता है। OnePlus के अपकमिंग फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 50MP का है। इसके साथ ही फोन में 16MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus ने महंगाई में दी बड़ी राहत, 12000 रुपये सस्ता हुआ ये तगड़ा स्मार्टफोन

OnePlus का यह अकमिंग स्मार्टफोन 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगा। फोन में 4,800mAh की बैटरी और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर दिए जाएंगे। वनप्लस का यह फोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12 पर रन करेगा। वनप्लस का यह फ़ोन OnePlus 10 Pro से महंगा और OnePlus 10R से सस्ता होगा। इसके साथ ही यह फोन भारत और दूसरे देशों में जुलाई 2022 में लॉन्च किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here