150W Fast Charging के साथ OnePlus Ace लॉन्च! इस पावरफुल फोन में दी गई है 12GB RAM की ताकत

Join Us icon

वनप्लस ने आज अपनी होम मार्केट चीन में नया स्मार्टफोन OnePlus Ace लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन 150W Fast Charging की ताकत से लैस है तथा 12GB RAM, MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट, 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। टेक जगत में चर्चा है कि OnePlus Ace ही आने वाली 28 अप्रैल को इंडिया में OnePlus 10R नाम के साथ लॉन्च होगा। आगे इस फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही वेरिएंट्स व प्राइस की डिटेल्स दी गई है।

OnePlus Ace की स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस ऐस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 6.7 इंच की लार्ज फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडीआर 10+ सपोर्ट करती है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़​ रिफ्रेश रेट के साथ ही 720हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1000हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच पर काम करती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह पहला वनप्लस स्मार्टफोन है तो सेंटर पंच-होल के साथ लॉन्च हुआ है। इससे पहले के वनप्लस मोबाइल फोंस में लेफ्ट साईड पर पंच-होल दी जाती थी।

150W SuperVOOC Fast Charging phone OnePlus Ace launched know Price specs sale offer

OnePlus Ace स्मार्टफोन एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो आक्सिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.85गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर तथा 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी610 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है तथा साथ ही हैवी मोबाइल गेमिंग के लिए इसे हायपरबूस्ट गेमिंग इंजन फीचर से लैस कर बाजार में उतारा गया है।

150W SuperVOOC Fast Charging phone OnePlus Ace launched know Price specs sale offer

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Ace स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी आईएमएक्स766 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस नए वनप्लस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। वनप्लस ऐस 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ ही 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

OnePlus Ace Price

यह नया वनप्लस स्मार्टफोन चीन में कुल चार वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट 8GB RAM + 128GB Storage सपोर्ट करता है जिसका प्राइस 2499 युआन यानी तकरीबन 29,500 रुपये है। इसी तरह फोन के 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 2699 युआन यानी तकरीबन 30,500 रुपये में, 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 2999 युआन यानी तकरीबन 35,400 रुपये में तथा सबसे बड़े 12GB RAM + 512GB Storage वेरिएंट को 3499 युआन यानी तकरीबन 41,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here