16GB RAM वाला फोन होगा realme GT 8 Pro! Android 16 के साथ सबसे ताकतवर Snapdragon प्रोसेसर पर करेगा काम

रियलमी कंपनी अपना सबसे पावरफुल मोबाइल फोन लेकर आ रही है। हाल ही में रियलमी की चाइना वेबसाइट पर कंपनी की अपकमिंग ‘जीटी 8’ सीरीज को टीज़ किया गया था और ब्रांड की ओर से भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा चुकी है कि बेहद जल्द realme GT 8 Pro लॉन्च किया जाएगा। वहीं अब यही स्मार्टफोन बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर भी लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में अपकमिंग रियलमी फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
गीकबेंच पर यह नया रियलमी फोन RMX5210 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में खुलासा हो गया कि रियलमी जीटी 8 प्रो क्वालकॉम के सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। यहां मदरबोर्ड सेक्शन में इस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का कोडनेम canoe लिखा गया है जिसकी बेस फ्रिक्वेंसी 3.63GHz बताई गई है।
स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 में 3.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले हेक्सा-कोर सहित 4.61GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड वाला डुअल-कोर शामिल रहेगा। गौरतलब है कि यह क्वालकॉम द्वारा बनाया गया अभी तक का सबसे तेज प्रोसेस करने वाला मोबाइल सीपीयू है जो 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना है। वहीं गीकबेंच लिस्टिंग में यह भी साफ हो गया है कि realme GT 8 Pro सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।
रियलमी जीटी 8 प्रो को गीकबेंच पर 16GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। हमें उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 12जीबी रैम और 24जीबी रैम के साथ भी पेश कर सकती है। हालांकि हो सकता है कि यह 24जीबी रैम वाला मॉडल सिर्फ चीन में ही बेचा जाएगा। लिस्टिंग में जानकारी सामने आई है कि ग्राफिक्स के लिए इस अपकमिंग रियलमी 5जी फोन में Adreno 840 GPU भी देखने को मिलेगा।
रियलमी जीटी8 सीरीज अगले महीने अक्टूबर में चीन में पेश की जा सकती है लेकिन अभी लॉन्च डेट सामने आने का इंतजार किया जा रहा है। इस सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन realme GT 8 और realme GT 8 Pro लाए जा सकते हैं। अगर लीक ही स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो जीटी 8 प्रो के साथ ही नॉन प्रो मॉडल में भी स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
सामने आए लीक्स के अनुसार फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी 8 प्रो में 200MP कैमरा मिलेगा जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। इसके साथ 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी दिया जा सकता है। लीक्स की मानें तो रियलमी जीटी 8 मॉडल जहां 6.6-इंच डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। वहीं जीटी 8 प्रो को 6.78-इंच स्क्रीन पर लाया जा सकता है।
दोनों मॉडल्स में फ्लैट AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है जो 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होगी। वहीं बैटरी के मामले में भी नई रियलमी जीटी 8 सीरीज काफी पावरफुल रखी जा सकती है। लीक्स के अनुसार Realme GT 8 को 7,000mAh बैटरी और GT 8 Pro को 8,000mAh बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है।
ये रियलमी के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन होंगे जिनकी टक्कर Xiaomi 17 सीरीज, Vivo X300 सीरीज और OPPO Find X9 सीरीज के साथ होगी। Realme GT 8 के सामने OnePlus 15 भी चुनौती पेश करेगी। वहीं GT 8 Pro 5G फोन को iPhone 17 Pro, Samsung Galaxy S25 Ultra और Google Pixel 10 Pro से प्रतिस्पर्धा मिलेगी।