16GB RAM वाला फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ हुआ ग्लोबली लॉन्च, कैमरा भी है कमाल

Join Us icon

साल 2025 ‘फ्लैगशिप का साल’ साबित हो रहा है। सभी बड़े मोबाइल ब्रांड अपने पावरफुल मोबाइल फोंस को लेकर आ रहे हैं। इसी लिस्ट में ASUS का नाम भी जुड़ गया है जिसने ग्लोबल मार्केट में अपना हाईएंड डिवाइस Zenfone 12 Ultra पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और Snapdragon 8 Elite की ताकत से लैस है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

ASUS Zenfone 12 Ultra स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.78″ 144Hz E6 AMOLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 8 Elite
  • 16GB RAM + 512GB Storage
  • 50MP+32MP+13MP Back Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 65W 5,500mAh Battery

डिस्प्ले

असूस ज़ेनफोन 12 अल्ट्रा में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह Samsung E6 AMOLED पैनल वाली LTPO डिस्प्ले है जो नॉमर्ल इस्तेमाल में 120हर्ट्ज़ तथा गेमिंग के दौरान 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करती है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है जो कोर्निंग Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड है।

परफॉर्मेंस

यह असूस का फ्लैगशिप फोन एंड्रॉयड 15 पर लाया गया जो Zen UI के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 3नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.1GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिकस के लिए इन मोबाइल्स में Adreno 830 GPU मिलता है।

मेमोरी

ASUS Zenfone 12 Ultra दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है तथा सबसे बड़ा वेरिएंट 16जीबी रैम के साथ 512जीबी मेमोरी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक के साथ मिलकर काम करता है।

कैमरा

असूस ज़ेनफोन 12 अल्ट्रा में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है। यह Sony LYT700 सेंसर है जो 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजेशन तकनीक पर काम करता है।

इसके साथ ही फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल 3x telephoto सेंसर और 13 मेगापिक्सल 120° ultra-wide एंगल लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 90° FoV वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Zenfone 12 Ultra में तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह असूस का फोन 65W Hypercharge फास्ट चार्जिंग तथा 15W Qi wireless चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। इस फोन में Quick Charge 5.0 और PD Charging टेक भी मिलती है।

अन्य फीचर्स

असूस ज़ेनफोन 12 अल्ट्रा को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया गया है जो इसे धूल व पानी से बचाने में मदद करती है। मनोरंजन व म्यूज़िक के लिए इसमें 5-magnet स्टीरियो स्पीकर्स के साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 के साथ NFC भी मिलता है।

ASUS Zenfone 12 Ultra प्राइस

विदेशी बाजार में असूस ज़ेनफोन 12 अल्ट्रा के 12जीबी रैम + 256जीबी मेमोरी वेरिएंट को इंडियन करंसी अनुसार तकरीबन 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं मोबाइल का बड़ा 16जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट तकरीबन 85,250 रुपये की कीमत पर लाया गया है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन Ebony black, Sakura white और Sage green कलर में बिकेगा।

Best Competitors

See All Competitors
Asus Zenfone 12 Ultra Price, Launch Date
Expected Price:N/A
Release Date: (Expected)
Variant:12 GB RAM
Phone Status:Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here