16GB RAM के साथ आ रहा Vivo का 5G फोन एक्स300 प्रो, Android 16 और प्रोसेसर के साथ हुआ लिस्ट

Join Us icon

वीवो ने कल ही अनाउंस किया है कि वह आने वाली 13 अक्टूबर को अपनी नई ‘एक्स300 सीरीज’ पेश करने जा रही है। इस सीरीज के तहत Vivo X300 और Vivo X300 Pro 5G फोन लॉन्च होंगे जिन्हें सबसे पहले चीन में लाया जाएगा। इसी सीरीज का प्रो मॉडल बेंचमार्क प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जिससे बाजार में आने से पहले ही इस मोबाइल के प्रोसेसर, रैम और एंड्ररॉयड ओएस की जानकारी सामने आ गई है। वीवो एक्स300 प्रो की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

वीवो एक्स300 प्रो को गीकबेंच पर vivo V2514 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सबसे पहले बेंचमार्क स्कोर की ही बात करें तो इसे सिंगल-कोर में जहां 3197 प्वाइंट्स प्राप्त हुए हैं वहीं मल्टी-कोर में यह वीवो फोन 9341 स्कोर अचीव कर चुका है। यह बेंचमार्क स्कोर मोबाइल प्रोसेसर की क्षमता को दर्शाता है कि Vivo X300 Pro काफी फास्ट परफॉर्मेंस दे सकता है।

यह साफ हो चुका है कि वीवो एक्स300 प्रो 5जी फोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर पर काम करेगा। गीकबेंच पर खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल सीपीयू 2.70GHz बेस फ्रिक्वेंसी से लेकर 4.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर फोन में मदरबोर्ड सेक्शन में ‘k6993v1_64’ कोडनेम ​लिखा गया है जो डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट है।

गीकबेंच पर Vivo X300 Pro स्मार्टफोन को 16GB RAM से लैस बताया गया है। हमारा अनुमान है कि वीवो अपने नए मोबाइल को 12GB RAM पर भी लॉन्च करेगी। बेंचमार्क में खुलासा हुआ है कि वीवो एक्स300 प्रो सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं इसके साथ ही लेटेस्ट OriginOS 6 भी फोन में मिल सकता है।

गौरतलब है कि वीवो एक्स300 सीरीज 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। यह ईवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर के 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसमें एक्स300 और एक्स300 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी। अगर लीक्स की बात करें तो ये दोनों अपकमिंग वीवो फोन BOE Q10 Plus आई प्रोटेक्शन पैनल वाले होंगे जो 1निट लो ब्राइटनेस, डीसी डिमिंग और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करेंगे।

लीक के अनुसार Vivo X300 और X300 Pro में 200MP Periscope telephoto कैमरा दिया जा सकता है जो 4K 60fps सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो की क्षमता से लैस होगा। सीरीज के प्रो मॉडल में ब्रांड की इन-हाउस V3+ इमेजिंग चिप भी दी जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के ​लिए ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

vivo-x300-x300-pro-design-200mp-camera-specs-launch-soon

गौरतलब है कि वीवो एक्स300 सीरीज 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगी। यह ईवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर के 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसमें एक्स300 और एक्स300 प्रो की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी जाएगी। अगर लीक्स की बात करें तो ये दोनों अपकमिंग वीवो फोन BOE Q10 Plus आई प्रोटेक्शन पैनल वाले होंगे जो 1निट लो ब्राइटनेस, डीसी डिमिंग और 2160Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करेंगे।

लीक के अनुसार Vivo X300 और X300 Pro में 200MP Periscope telephoto कैमरा दिया जा सकता है जो 4K 60fps सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो की क्षमता से लैस होगा। सीरीज के प्रो मॉडल में ब्रांड की इन-हाउस V3+ इमेजिंग चिप भी दी जा सकती है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के ​लिए ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकते हैं।

वीवो एक्स300 सीरीज को भारतीय बाजार में आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है। चर्चा है कि कंपनी अगले साल 2026 में इसे इंडिया में लॉन्च करेगी। देश में Vivo X300 का रेट 60 हजार से 70 हजार रुपये के बीच और Vivo X300 Pro का प्राइस 1 लाख रुपये के करीब रखा जा सकता है।

वीवो एक्स300 5जी फोन को जहां मौजूदा iPhone 17 सहित अपकमिंग OnePlus 15, iQOO 15, realme GT 8 Pro और OPPO Find X9 से तगड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं वीवो एक्स300 प्रो के सामने iPhone 17 Pro, Samsung Galaxy S25 Ultra और Google Pixel 10 Pro सहित Xiaomi 17 Pro Max और OPPO Find X9 Pro जैसे स्मार्टफोन चुनौती पेश कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here