
OPPO FInd X6 Series ऑफिशियल हो गई है और कंपनी ने दो तगड़े पावरफुल स्मार्टफोन OPPO Find X6 और OPPO Find X6 Pro लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों मोबाइल फोन सबसे पहले चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में एंट्री लेंगे। सीरीज़ का ‘प्रो’ मॉडल 16GB RAM, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 50MP Triple Rear और 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है जिनकी फुल डिटेल्स आगे दी गई है।
ओपो एक्स6 प्रो की कीमत
OPPO Find X6 Pro तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 5999 yuan (तकरीबन 72,000 रुपये), 16GB + 256GB वेरिएंट का दाम 6499 yuan (तकरीबन 78,000 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट का प्राइस 6999 yuan (तकरीबन 84,000 रुपये) है। चीन में यह फोन Cloud Black (Glass), Feiquan Green (Glass) और Desert Silver Moon (Leather) कलर में उतारा गया है।
ओपो फाइंड एक्स6 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स
OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन 3168 × 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.82 इंच की क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन स्क्रीन एलटीपीओ एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग सपोर्ट करती है। यह ओपो मोबाइल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।
ओपो फाइंड एक्स6 प्रो को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 740 जीपीयू मौजूद है। यह फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage पर काम करता है। ओपो का यह फोन एंडरॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कलरओएस 13.1 के साथ मिलकर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए OPPO Find X6 Pro में ट्रिपल रियर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX989 प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर 50MP Sony IMX890 अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एफ/2.6 अपर्चर 50MP Sony IMX890 पेरिस्कोप सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 32MP Sony IMX709 RGBW सेंसर दिया गया है।
OPPO Find X6 Pro स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 100वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। इसी तरह यह मोबाइल फोन 50वॉट क्यूआई वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है। कंपनी ने फाइंड एक्स6 प्रो को रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।












