Galaxy Unpacked 2024 : 17 जनवरी को होगा Samsung का धमाका, लॉन्च होगी पावरफुल S24 series

सैमसंग ने साल की सबसे बड़ी घोषणा कर दी है। Galaxy Unpacked 2024 Event की डेट अनाउंस हो गई है जो 17 जनवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसे सबसे बड़ी अनाउंसमेंट इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसी दिन कंपनी अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 series पर से पर्दा उठाएगी। इस सैमसंग ईवेंट की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
Galaxy Unpacked 2024 Event डिटेल
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट 17 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह ईवेंट अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित सैन जोस में होगा। इसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार 17 जनवरी की रात 11 बजकर 30 मिनट पर होगी। Samsung.com, सैमसंग न्यूज़रूप इंडिया और सैमसंग यूट्यूब चैनल के साथ ही इसे कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।
Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में क्या होगा लॉन्च?
गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 को कंपनी Opening a New Era of Mobile AI टाइटल के साथ प्रोमोट कर रही है। सैमसंग का कहना है कि इस ईवेंट के मंच से प्रीमियम गैलेक्सी इनोवेशन्स पर से पर्दा उठाया जाएगा तथा एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बिल्कुल नया मोबाइल एक्सपीरियंस मुहैया कराया जाएगा।
Galaxy Unpacked 2024 के मंच से ही गैलेक्सी एस24 सीरीज़ को भी पेश किया जाएगा। इस सीरीज़ के तहत तीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं जिनमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल होंगे।
Samsung Galaxy S24 सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोंस की कीमत कितनी हो सकती है तथा इसमें कैसी स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकती है। इसकी पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)