आ रहा है Vivo Y सीरीज का पहला 200-मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन, ब्रांड ने किया कंफर्म

वीवो ने कुछ ही दिन पहले अपनी होम मार्केट चीन में 8,200mAh battery वाला स्मार्टफोन Vivo Y500 लॉन्च किया है। वहीं अब खबर आई है कि कंपनी इसी सीरीज का ‘प्रो’ मॉडल भी लेकर आ रही है। वीवो प्रोडक्ट मैनेजर Han Boxiao ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया है कि ब्रांड द्वारा बेहद जल्द Vivo Y500 Pro लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की ‘वाई-सीरीज’ का पहला 200-मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन बनेगा।
कंपनी अधिकारी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का खुलासा करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों Vivo Y500 Pro 5G फोन टेक मंच पर पेश कर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन सबसे पहले चीनी मार्केट में लॉन्च होगा। हान के मुताबिक वीवो वाई500 प्रो ब्रांड की ‘वाई’ सीरीज में जुड़ने वाला पहले मोबाइल फोन होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया जाएगा।
वीवो वाई500 प्रो 5जी फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल Samsung HP5 सेंसर का इस्तेमाल करेगी जो एफ/1.88 अपर्चर पर काम करेगा। ब्रांड द्वारा अन्य सेंसर्स की डिटेल नहीं बताई गई है लेकिन हमें उम्मीद है कि यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लाया जाएगा जिसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि अक्टूबर महीने में Vivo V60e 5G फोन इंडिया में लॉन्च होने जा रहा है। यह वीवो फोन में भी 200 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। ऐसे में हो सकता है कि जो स्मार्टफोन भारत में वीवो वी60ई नाम से लॉन्च होगा, उसे ही कंपनी चीन में वाई500 प्रो नाम के साथ पेश कर दे। V60e को कंपनी ने इंडिया का पहला AI Festival Portrait कैमरा फोन बताया है।
वीवो वी60ई ब्रांड का पहला 200MP Main Camera वाला फोन होगा। वहीं इस स्मार्टफोन में 85MM Telephoto Portrait लेंस भी दिया जाएगा जो बेहतरीन क्लोज़-अप शॉट्स ले सकेगा। इससे पहले कंपनी द्वारा लाए गए ‘वी-सीरीज’ स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया तो गया था लेकिन वह प्राइमरी सेंसर नहीं था। उन मोबाइल में कंपनी ने 50MP Main लगाया था। लेकिन नए वी60ई में 200 मेगापिक्सल वाला ही प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Vivo Y500 Pro के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर सीपीयू है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यही चिपसेट इंडिया में लॉन्च होने वाले वीवो वी60ई 5जी फोन भी दिया जा सकता है।
वहीं पावर बैकअप के लिए वीवो वाई500 प्रो 5जी फोन में 6,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल को 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है। चर्चा है कि यह अपकमिंग वीवो 5जी फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ लाया जाएगा जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाने में मदद करेगा। बहरहाल फिलहाल फोन की अन्य डिटेल्स सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।
अगर वीवो वी60ई की ही बात करें तो यह मोबाइल 30 हजार से 35 हजार रुपये तक की रेंज में लाया जा सकता है। इस प्राइस सेगमेंट में realme 15 Pro, OnePlus Nord 15 और POCO F7 स्मार्टफोन पहले से मौजूद है जो अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए पंसद किए जा रहे हैं। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इन तीनों का एनटूटू स्कोर क्रमश: 1,086,379 और 14,81,616 और 1,910,179 आ चुका है। वीवो वी60ई 5जी फोन की ताकत कैसी होगी इसके लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।