200MP Camera वाला फोन होगा Redmi Note 14S! स्पेसिफिकेशन्स के साथ प्राइस रेंज भी हुई लीक

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/redmi-note-14-pro-4G-Specs.jpg

पिछले सप्ताह ही खबर आई थी कि Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी अपनी ‘नोट 14’ सीरीज में Redmi Note 14S लाने की तैयारी कर रही है। यह मोबाइल फोन दुबई की सर्टिफिकेशन्स साइट TDRA पर 2502FRA65G मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। वहीं अब नए लीक में रेडमी नोट 14एस की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज भी सामने आ गई है। यह एक मिडबजट फोन हो सकता है जिसमें 200MP Camera, 8GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh Battery दी जा सकती है।

Redmi Note 14S स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

स्क्रीन

Redmi Note 14S स्मार्टफोन को 6.67-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले होगी जिसपर फुलएचडी+ रेजोल्यूशन सपोर्ट मिल सकता है। लीक के अनुसार इस रेडमी फोन में एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट मिलेगा। इस मोबाइल को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया जा सकता है।

प्रोसेसर

लीक में अनुमान जताया गया है कि यह रेडमी फोन नोट 14एस एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च होगा जो HyperOS 2.0 UI के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हीलियो जी99 अल्ट्रा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है जो 2.2 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। लीक के अनुसार Redmi Note 14S मोबाइल में 8GB RAM मिल सकती है।

कैमरा

फोटोगाफी के लिए रेडमी नोट 14एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के मानें तो यह मोबाइल फोन 200 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल macro सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रेडमी फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Redmi Note 14S मोबाइल फोन को तगड़ी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए अपकमिंग रेडमी स्मार्टफोन में 67वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।

Redmi Note 14S प्राइस (लीक)

भारतीय यूजर्स को जानकर खुशी हो सकती है कि लीक में इस फोन को इंडिया में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक यह रेडमी फोन यूरोपियन देशों सहित भारत में भी उपलब्ध कराया जा सकता है। लीक में इस फोन का ग्लोबल प्राइस 240 यूरो बताया गया है जो 22 हजार रुपये के करीब है। हालांकि Redmi Note 14S इंडिया प्राइस 18 हजार रुपये के करीब मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

Xiaomi Redmi Note 14 5G Price
Rs. 16,498
Go To Store
See All Prices
See Full Specs