26 जुलाई को लॉन्च होंगे सैमसंग ने नए मुड़ने वाले फोन, Galaxy Z Flip 5 और Fold 5 की होगी एंट्री !

Join Us icon

सैमसंग ने जब से घोषणा की है कि कंपनी साउथ कोरिया के सियोल में ‘Unpacked event’ करने जा रही है तब ही टेक जगत की निगाह इसकी ओर मुड़ी हुई है। वहीं आज कंपनी ने ईवेंट डेट से पर्दा उठाते हुए बता दिया है कि यह 27वां सैमसंग अनपैक्ड ईवेंट 26 जुलाई को आयोजित होगा। साथ ही खुलासा कर दिया गया है कि इस दिन नए फोल्डेबल सैमसंग फोन भी लॉन्च किए जाएंगे।

सैमसंग अनपैक्ड ईवेंट डेट

सैमसंग ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि इस महीने 26 जुलाई को कंपनी सियोल में अपना ‘अनपैक्ड ईवेंट’ आयोजित करने जा रही है जिसके मंच से कंपनी का नया मुड़ने वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे ‘Join the Flip Side’ टैगलाईन के साथ प्रोमोट कर रही है। यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार शाम के 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसके सैमसंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी लाईव देखा जा सकेगा।

नया फोल्डेबल सैमसंग फोन

लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने मीडिया इन्वाईट में फोल्डबेल फोन की फोटो भी शेयर की है। यह फोटो कंपनी के ‘फ्लिप’ फोन जैसी है। इन्वाईट और टैगलाईन देखने हुए संदेह हो रहा है कि शायद 26 जुलाई को कंपनी सिर्फ Samsung Galaxy Z Flip 5 ही लॉन्च करेगी तथा Samsung Galaxy Z Fold 5 के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अगली अपडेट आने तक इसे सिर्फ अंदाजा ही माना जा रहा है।

samsung galaxy unpacked in july south korea fold z 5 and flip z 5 to launch

ये सैमसंग प्रोडक्ट हो सकते हैं लॉन्च

26 जुलाई को Samsung Galaxy Z Flip 5 और Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने के तो प्रबल आसार नज़र ही आ रहे हैं। लेकिन इनके साथ साथ​ सियोल में आयोजित होने जा रहे गैलेक्सी अनपैक्ड ईवेंट के मंच से कंपनी अपना टैबलेट डिवाईस Samsung Galaxy Tab S9 Ultra भी लॉन्च कर सकती है।

सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स तथा लीक्स की बात करें तो 26 जुलाई के सैमसंग स्मार्टवॉच की नई जेनरेशन Samsung Galaxy Watch 6 Classic और Samsung Galaxy Watch 6 भी मार्केट में एंट्री ले सकती है। वहीं इन प्रोडक्ट्स के अलावा कंपनी के नए टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स Samsung Galaxy Buds 3 भी 26 जुलाई को लॉन्च हो सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here