28 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा 108MP camera और 67W fast charging वाला POCO X4 Pro 5G Phone

Join Us icon

POCO ने हाल ही में टेक मंच पर अपना पावरफुल मोबाइल फोन POCO X4 Pro 5G पेश किया था। यह 5G Phone MWC 2022 के मंच से आया था जो 108MP camera, Qualcomm Snapdragon 695 SoC, 67W fast charging और 5,000mAh battery की पावर से लैस है। ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होने के बाद अब पोको एक्स4 प्रो 5जी भारत में भी लॉन्च होने जा रहा है। पोको इंडिया ने ट्वीट के माध्यम से खुलासा कर दिया है कि ब्रांड का लेटेस्ट POCO X4 Pro 5G फोन आने वाली 28 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा

POCO X4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स

पोको एक्स4 प्रो 5जी फोन को कंपनी की ओर से 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। पंच-होल स्टाईल वाली यह डिसप्ले एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह फो स्क्रीन 1200निट्स ब्राइटनेस आउटपुट देती है तथा इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। POCO X4 Pro 5G फोन की थिकनेस जहां 8.12एमएम है वहीं फोन का वजन 205 ग्राम है।

POCO X4 Pro 5G फोन को एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। यह पोको फोन 3जीबी डायनॉमिक रैम एक्सपेंशन तकनीक से लैस होकर आया है जो जरूरत पड़ने पर फोन में रैम परफॉर्मेंस को 3 जीबी और बढ़ा देता है। यानी 8 जीबी रैम वाला पोको एक्स4 प्रो 11जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। इसी तरह फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

28 March POCO X4 Pro 5G Phone india launch date price specifications

फोटोग्राफी के लिए पोको एक्स4 प्रो 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO X4 Pro 5G फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस नए 5जी पोको मोबाइल में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है। साथ ही यह फोन आईआर ब्लास्टर, एनएफसी व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here