
इनफिनिक्स कंपनी से जुड़ी खबर आई है कि कंपनी भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है और जल्द ही Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G फोन इंडिया में लॉन्च करेगी। Infinix Hot 20 series के तहत Infinix Hot 20 5G और Hot 20 Play समेत Hot 20 4G, Hot 20s तथा Hot 20i पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में उतारे जा चुके हैं और अब इनमें से इनफिनिक्स हॉट 20 5जी और हॉट 20 प्ले भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले हैं।
Infinix Hot 20 5G India Launch
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी और इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले इंडिया लॉन्च का दावा फोनएरिना वेबसाइट ने किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इनफिनिक्स कंपनी ये दोनों स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारने वाली है जो 30 नवंबर को लॉन्च होंगे। रिपोर्ट के अनुसार Infinix Hot 20 5G में 12 5G bands सपोर्ट देखने को मिलेगा। हमें उम्मीद है कि Infinix Hot 20 5G Price 15 हजार के करीब देखने को मिल सकता है।
Infinix Hot 20 5G Specifications
इनफिनिक्स हॉट 20 5जी फोन 2408 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी है जिसमें तीन बेजल लेस किनारों के साथ चिन पार्ट भी मौजूद है।
Infinix Hot 20 5G एंड्रॉयड 12 आधारित एक्सओएस 10.6 पर लॉन्च हुआ है जिसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह स्मार्टफोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। यह इनफिनिक्स मोबाइल 4जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा 3जीबी एक्सटेंडेड रैम भी सपोर्ट करता है। वहीं इस स्मार्टफोन में फेस चेंजिंग कूलिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इनफिनिक्स हॉट 20 5जी में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP Samsung JN1 प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Infinix Hot 20 5G में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।





















