6,000mAh बैटरी और 32MP Selfie कैमरा के साथ 8GB RAM वाला 5G फोन Vivo Y400 इंडिया में लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/07/Vivo-Y400-5G-Launch-date.jpg

वीवो ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y400 5G लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल बीते दिनों लॉन्च हुए Vivo Y400 Pro 5G फोन का हल्का वर्जन है जो एआई की ताकत से लैस होकर आया है। इस वीवो 5जी फोन में 8GB RAM, 32MP Front Camera और 6,000mAh Battery की ताकत मिलती है जिसकी फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y400 5G प्राइस

वीवो वाई400 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसे 128जीबी स्टोरेज के साथ 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है और 256जीबी मेमोरी पर 23,999 रुपये में पाया जा सकता है। इस नए वीवो 5जी फोन की सेल 7 अगस्त से शुरू होगी और इसे Olive Green व Glam White कलर में खरीदा जा सकेगा। शुरुआती सेल में बैंक कार्ड्स के जरिये मोबाइल पर 10 प्रतिशत तक की छूट भी पाई जा सकेगी।

Vivo Y400 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

वीवो वाई400 5जी फोन में 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल डिस्प्ले ई4 एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1200nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की लेयर लगाई गई है।

परफॉर्मेंस

Vivo Y400 5G एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस वीवो फोन में क्वालकॉम का 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना स्नेपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 50 महीनों का स्मूथ एक्सपीरियंस दे सकता है।

मेमोरी

यह नया वीवो 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फोन की 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की ताकत प्रदान करती है। यूजर इसे 128जीबी और 256जीबी मेमोरी पर खरीद सकते हैं। यह मोबाइल LPDDR4X RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल IMX852 ओआईएस सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.45 अपर्चर पर काम करता है।

बैटरी

Vivo Y400 5G 6,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च हुआ है। कंपनी का कहना है कि यह 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ आएगी। वीवो की मानें तो इस फोन की बैटरी 100% चार्ज के बाद 61 घंटे तका म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वीवो वाई400 5जी फोन Smart Charging Engine 2.0 और Bypass Charging तकनीक सपोर्ट करता है जो इसे ओवरहीट होने से रोकता है।

वॉटरप्रूफ फोन

यह Underwater Camera फोन है जिससे पानी के अंदर भी फोटो खींची जा सकती है और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वाई400 वीवो का वॉटरप्रूफ फोन है जो IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आया है। यह मोबाइल को धूल और पानी से सुरक्षित रखने में मदद करती है। इसे 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है जो कंपनी के दावेनुसार Vivo Y400 को 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रख सकती है।

खास फीचर्स

वीवो वाई400 Smart AI फोन है जिसमें कई एडवांस फीचर्स से लैस है। इसमें Circle to Search इनबिल्ट मिलता है। यह मोबाइल 8 5G Bands सपोर्ट करता है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस वीवो 5जी फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ समेट OTG जैसे फीचर्स भी मिलते है।

Vivo Y400 Pro 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y400 Pro

कीमत : यह 8जीबी रैम वाला वीवो फोन है। इसे 128जीबी स्टोरेज के साथ 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये में लाया गया था। ये दोनों वेरिएंट ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध है।

परफॉर्मेंस : वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन एंड्ररॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मेमोरी : Vivo Y400 Pro 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है। यह मोबाइल एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है जो फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 16GB RAM (8जीबी + 8जीबी) की ताकत प्रदान करती है।

डिस्प्ले : यह वीवो 5जी फोन 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डुअल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो AMOLED पैनल पर बनी है। फोन स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz टच सेंपलिंग रेट और 4500nits ब्राइटनेस मिलती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल Bokeh सेंसर शामिल है। वहीं फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस 5जी वीवो स्मार्टफोन में 5,500एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Smart Charging Engine 2.0 तकनीक से लैस 90वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।

खास फीचर्स : यह मोबाइल Smart AI फीचर्स से लैस है। इसमें AI SuperLink तकनीक दी गई है जो 30% तक सिग्नल कवरेज और 45% तक सिग्नल स्ट्रेंथ बढ़ा सकती है। फोन के बैक कैमरा सेटअप में 6 डिफरेंट कलर्स वाली Dynamic Light लगाई गई है। इसमें ऑडियो बूस्टर तकनीक से लैस Dual Stereo Speaker भी मिलते हैं।