4,000 रुपये सस्ता बिक रहा 6000mAh बैटरी और 8GB RAM वाला realme 5G फोन! इसमें है Quad curved स्क्रीन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/03/realme-p3-pro-offer.jpg

6,000mAh Battery और 8GB RAM वाला 5G फोन रियलमी पी3 प्रो 4,000 रुपये सस्ता बिक रहा है। कंपनी ने अपने फैंस के लिए शानदार ऑफर पेश किया है और इस स्मार्टफोन को अब 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर जहां यह मोबाइल 4 हजार रुपये के छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है वहीं कंपनी वेबसाइट पर इसे 3,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। realme P3 Pro 5G पर मिल रहे ऑफर की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme P3 Pro 5G ऑफर

realme P3 Pro 5G लॉन्च प्राइस डिस्काउंट सेलिंग प्राइस
8GB RAM + 128GB Storage ₹23,999 ₹4,000 ₹19,999
8GB RAM + 256GB Storage ₹24,999 ₹4,000 ₹20,999

सबसे पहले तो आपको बता दें कि रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया था। ये दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 23,999 रुपये और 24,999 रुपये में लॉन्च हुए थे। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट इन दिनों इस स्मार्टफोन को 4,000 रुपये की छूट के साथ बेच रही है। इस छूट के साथ अमेजन से यह फोन 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जिसमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मिलेगी।

वहीं 8जीबी रैम के साथ 256जीबी मेमोरी वाला फोन खरीदने वाले ग्राहकों को 20,999 रुपये चुकाने होंगे। लगे हाथ बता दें कि कंपनी वेबसाइट पर यही स्मार्टफोन 3,000 रुपये की छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध है जहां 8जीबी+128जीबी को 20,999 रुपये और 8जीबी+256जीबी को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन पर चल रही ​डील की डिटेल्स जानने, या फिर इस मोबाइल को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए क्लिक करें : Flipkart / realme

realme P3 Pro 5G फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन को कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी पर बना है जिसका Nebula Blue कलर सूरज की रोशनी में अपना रंग बदल लेता है। यह Glow-in-the-dark डिजाइन वाला फोन है जो अंधेरे में चमकता है। realme P3 Pro 5G IP66+68+69 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखता है। वहीं साथ ही इसकी बॉडी भी मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबल बनाई गई है। इस फोन का थिकनेस सिर्फ 7.99mm है।

डिस्प्ले

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन में 6.83-इंच की 1.5k डिस्प्ले पर दी गई है। यह क्वॉड कर्व्ड स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट व 1500nits आउटपुट देती है। यह मोबाइल wet touch टेक्नोलॉजी से लैस है जिसके चलते गीले हाथों से भी फोन इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.8 प्रतिशत का है।

परफॉर्मेंस

रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन Android 15 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 ऑक्टा-कोर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इस फोन का AnTuTu score 8,34,739 आया है जो कंपनी के realme 14 Pro से भी ज्यादा है।

मेमोरी

यह रियलमी 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम व 12जीबी रैम पर खरीदा जा सकता है। दोनों मॉडल एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस हैं फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को मिलाकर इन्हें क्रमश: 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) और 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) की ताकत प्रदान करती है। रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन LPDDR4X RAM + UFS 3.1 storage तकनीक पर काम करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए realme P3 Pro डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन लेंस दिया गया है जोे Sony IMX896 सेंसर है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह Sony IMX480 सेंसर है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। हमारी टेस्टिंग में इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 15 घंटे, 23 मिनट आया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में realme P3 Pro 5G फोन को 20% से 100% फुल चार्ज होने में 39 मिनट का समय लगा है।

खास फीचर्स

मोबाइल गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इस फोन में 6050mm2 vapour chamber दिया गया है। रियलमी पी3 प्रो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है जिससे यूजर्स AI erase, best face, motion debulr सहित AI Recording summary, AI writer, Google circle to search और AI reply जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे।

Realme P3 Pro Price
Rs. 18,848
Go To Store
See All Prices
See Full Specs
realme P3 Pro

खरीदें या नहीं

डिस्काउंट के बाद रियलमी पी3 प्रो 5जी फोन 19,999 रुपये में बिक रहा है। इस फोन में मौजूद Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर बेस्ट मिड-रेंज मोबाइल चिपसेट में से एक है। वहीं फोन की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी 6,000एमएएच बैटरी है जिसके साथ कंपनी ने 80वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट ​भी दिया है।

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही यह रियलमी स्मार्टफोन स्टाइलिश लुक भी प्रदान करती है। एक ओर जहां फोन में 1.5K पिक्सल रेजोल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन दी गई है वहीं साथ ही इसमें मौजूद Quad Curved पैनल कंटेंट व्यूइंग एक्सपीरियंस भी शानदार बना देता है। कुल मिलाकर यह 5जी फोन 20 हजार रुपये से कम में खरीदा घाटे का सौदा नहीं है।

realme P3 Pro 5G के कंपटीशन

स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस
Vivo T4R 5G 19,499 रुपये
OPPO K13 5G 19,999 रुपये
iQOO Z10 21,999 रुपये