4000 रुपये कम में मिल रहा OnePlus का 8GB रैम, 64MP और 5000mAh बैटरी वाला तगड़ा फोन

Join Us icon
oneplus nord ce 2 lite 5g

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon में कल 23 जुलाई से Amazon prime day सेल शुरू होने वाली है। इस सेल के लाइव होने से पहले ही कई प्री सेल डील अमेजन पर लाइव हो गई है। अमेजन पर शुरु होने वाली प्राइम डे सेल से पहले कई स्मार्टफोन और दूसरे प्रोडक्ट पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। OnePlus के इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर, इसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में हम आपको डिटेल से जानकारी दे रहे हैं।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G ऑफर

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। प्राइम डे सेल के मौके पर वनप्लस का यह फोन 4000 रुपये सस्ता मिल रहा है। इस ऑफर की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर भी 2000 रुपये का बोनस डिस्काउंट मिल रहा है। यानी अगर आपके फोन की कंडीशन ठीक ठाक है तो आपको 1500 रुपये पुराने फोन और 2000 रुपये बोनस के साथ कुछ 3500 रुपये का एक्चेंज डिस्काउंट मिल जाएगा।

oneplus nord ce 2 lite 5g

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में दो वेरिएंट में बिक्री के लिए आता है। इस फोन को 128GB स्टोरेज के साथ 6GB रैम और 8GB रैम ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G : स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 6.58-इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1920×1080 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm के Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : BGMI यूजर्स के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रहे हैं UC, गन स्टिकर से लेकर आउटफिट सब कर पाएंगे अपडेट

13999 Rs priced Oneplus phone with 64MP camera and 5000mah battery

कैमरा ऑप्टिक्स की बात करें तो OnePlus Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वनप्लस के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 2MP मैक्रो लेंस और 2MP मोनो सेंसर दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Nord CE 2 Lite स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 स्किन पर रन करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here