
सस्ता आईफोन कौन नहीं खरीदना चाहता? कई बार कंपनियां एप्पल मोबाइल्स पर भारी भरकम कैशबैक तो देती हैं लेकिन उसे पाने के लिए स्पेशल बैंक कार्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है। कई बार Credit Card का जुगाड़ नहीं हो पाता और ग्राहक को मन मसोसकर रह जाना पड़ता है। लेकिन अब बिना किसी क्रेडिट कार्ड या बैंक अकाउंट के ही आप iPhone 13 को सबसे कम रेट पर खरीद सकते हैं।
सबसे सस्ता आईफोन 13
सबसे सस्ता आईफोन 13 फ्लिपकार्ट पर बिक रहा है। Flipkart Big Billion Day Sale खत्म हो चुकी है और कंपनी अभी भी आईफोन 13 को 40,999 रुपये में बेच रही है। यह आईफोन 13 का न्यूनतम सेलिंग प्राइस (Lowest Price of iPhone 13) है जो बिना किसी बैंक कार्ड या कूपन के ही दिया जा रहा है। अभी तक सस्ता आईफोन खरीदने के लिए ऑफर्स व डील्स का सहारा लेना पड़ रहा था, लेकिन अब कस्टमर इसे डायरेक्ट कम रेट में खरीद सकते हैं।
आईफोन 13 का रेट
iPhone 13 फ्लिपकार्ट पर 40,999 में मिल रहा है। यह फोन का सेलिंग प्राइस है जिसके लिए किसी बैंक कार्ड की जरूरत नहीं है। वहीं अगर Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट की जाती है तो 5% का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा। यह कैशबैक तकरीबन 2,049 रुपये का होगा। इस क्रेडिट कार्ड से फोन का इफेक्टिव प्राइस 38,950 रुपये (₹40,999 – ₹2,049) होगा।
लगे हाथ बता दें कि Amazon Great Indian Festival में iPhone 13 42,999 रुपये में मिल रहा है। वहीं फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल खत्म हो जाने के बाद भी 40,999 रुपये में आईफोन 13 बेस्ट डील है। बताते चलें कि आईफोन 13 79,990 रुपये में लॉन्च हुआ था जो अब 40,999 रुपये में बिक रहा है। यानी लॉन्च प्राइस से 38,991 रुपये सस्ता!
सबसे सस्ता iPhone 13 खरीदने के लिए (यहां क्लिक करें)
iPhone 13 कितना चलेगा ?
आईफोन 13 चार साल पहले सितंबर 2021 में लॉन्च हुआ था। Apple ने iPhone 16 series लाने के बाद इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आईफोन 13 पूरी तरह से साइड हो गया है। दरअसल आईफोन 13 पर कंपनी की ऑफिशियल वारंटी भी मिलेगी तथा यह मोबाइल Apple Care+ के तहत कवर भी होगा।
एक और बड़ी बात यह है कि आईफोन 13 पर एप्पल की ओर से 3 साल की ओएस और सिक्योरिटी अपडेट भी दी जाएगी। यानी iPhone 13 iOS 19, iOS 20 और iOS 21 भी सपोर्ट करेगा। नए आईओएस से इसके फीचर्स नए और एडवांस बने रहेंगे।
iPhone 13 खरीदें या नहीं ?
एप्पल आईफोन 13 में मौजूद ए15 चिपसेट प्रोसेसिंग में कमाल है। वहीं इस मोबाइल पर iOS 18 अपडेट भी जारी कर दी गई है जो इसके कई फीचर्स बिल्कुल आईफोन 14 और आईफोन 15 जैसे कर देगी। कुछ फीचर्स में तो iPhone 13 लेटेस्ट iPhone 16 जैसे भी हो जाएगा। फोन में कोई बुराई नहीं है तथा यह लंबा साथ निभाने की क्षमता रखता है।
अगर आप सस्ता एप्पल फोन खरीदने का मन रखते हैं 40,999 रुपये में iPhone 13 खरीदने में बुराई नहीं है। इसे अभी भी अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। हॉं, यहां एक बात आपको जरूर दिमाग में रखनी होगी कि कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद अगर आप सेकेंड हैंड आईफोन 13 बेचना चाहेंगे तो इसकी वैल्यू कुछ मिल सकती है। ऐसे पहलुओं को मद्देनज़र रखते हुए आप अपने लिए सस्ता आईफोन खरीद सकते हैं।
iPhone 13 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन और डिस्प्ले
एप्पल आईफोन 13 का फ्रंट Ceramic Shield और बैक Glass का बना है। इसमें 6.1 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह ओएलईडी पैनल पर बनी डिस्प्ले दी गई है जिसे सुपर रेटिना एक्सडीआर स्क्रीन कहा जाता है। इसमें 460ppi, 800nits ब्राइटनेस, ट्रू टोन और 2000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो मिलता है।
परफॉर्मेंस
Apple iPhone 13 A15 Bionic चिप पर काम करता है। यह 16-core Neural Engine प्रोसेसर है जिसमें 4 कोर जीपीयू और 6 कोर सीपीयू शामिल हैं। यह 5G सपोर्ट करता है और 6GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। इसमें 128GB से लेकर 512GB स्टोरेज मिलती है।
कैमरा
यह आईफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.6 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल मेन सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। ये दोनों लेंस वाईड और अल्ट्रा वाईड सेंसर हैं। वहीं फ्रंट पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेफ्थ कैमरा दिया गया है।
बैटरी
एप्पल आईफोन 13 में 3,227mAh बैटरी दी गई है। एप्पल के अनुसार इस iPhone में 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिल सकता है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए 20वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है जो इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। यह फोन 15W MagSafe wireless और 7.5W Qi wireless चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।











