
इंडियन कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Candes Technology ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्ट एंड्रॉयड टेलीविज़न पेश किया है। यह 4K Ultra HD Smart TV है जो 43-inch Display के साथ आता है। यह स्मार्ट टीवी इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते 43 इंच एंड्रॉयड टेलीविज़न में से एक है जिसे कंपनी की ओर से 19,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
4K Ultra HD Smart TV
Candes Technology में ढ़ेर सारी प्री-इंस्टाल्ड ऐप्स मिलती है। इस स्मार्टटीवी में Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, YouTube, Sony Liv जैसी ओटीटी ऐप्स प्री-लोडेड आती है। इन ऐप्स के अलावा भी एंडरॉयड प्ले स्टोर से कई अन्य ऐप्स को भी टीवी में डाउनलोड किया जा सकता है। इस स्मार्टटीवी का ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ ऐसा डिजाईन किया गया है कि होम स्क्रीन से ही OTT Apps व DTH TV channels को आसानी से स्वीच किया जा सकता है।
4K Ultra HD Smart TV के अन्य फीचर्स की बात करे तो यह टेलीविज़न एंड्रॉयड 9.0 (AOSP) पर पेश हुआ है जो 1.9गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉडकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसके अलावा बिल्ट-इन Mira cast तथा Voice Assistant भी दिया गया है। इस टीवी में माइक भी लगाया गया है जिसके सहायता से बिना रिमोट का यूज़ किए सिर्फ कमांड देकर ही वॉल्यूम को कम ज्यादा किया जा सकता है।
43 इंच की बड़ी डिसप्ले के साथ ही इसमें 400निट्स ब्राइटनेस व अल्ट्रा ब्राइट स्क्रीन मिलती है जो शानदार विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है। बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में 24वॉट स्पीकर लगाए गए हैं। वहीं इस एंडरॉयड टीवी में 3 HDMI 2.0 ports, 2 USB ports और एक RF connectivity output मिलता है।Candes Technology 4K Ultra HD Smart TV को कंपनी वेबसाइट के साथ ही अमेज़न, फ्लिपकार्ट तथा ऑफलाईन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।











