44MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo V21 5G पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर्स

Vivo V21 5G में 44MP सेल्फी कैमरा के साथ 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Join Us icon

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Saving Days सेल चल रही है। यह सेल 23 जुलाई को शुरू हुई थी जो 27 जुलाई तक चलेगी। फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और एक्सेसरीज पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Vivo के स्मार्टफोन पर आपको धमाकेदा डिस्काउंट मिल रहा है। 44MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V21 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के दौरान 11,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। यहां हम आपको Vivo V21 5G स्मार्टफोन पर मिल रही डील और इस फोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

Vivo V21 5G डील

Vivo V21 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल के दौरान 21,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन के रिटेल बॉक्स में कीमत 32,990 रुपये हैं। हालांकि वीवो का यह फोन बिक्री के लिए 27,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। Vivo V21 5G स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर की बात करें तो इस फोन के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Vivo V21 5G

 

HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर बॉयर्स को 4000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। वहीं बात करें Axis बैंक के कार्ड पर मिल रहे ऑफर की तो बॉयर्स को 10 प्रतिशत (मैक्सिमम 3000 रुपये) तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से HDFC के कार्ड से पेमेंट करने पर इस फोन को 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V21 5G कीमत

Vivo V21 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 27,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 30,990 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए आता है। वीवो का यह फोन सनसेट डैज्जल और डस्क ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।

vivo-v21-5g-price-in-india

 

Vivo V21 5G स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 6.44-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारा गया था, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC3 GPU दिया गया है। यह फोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 11.1 UI पर रन करता है।

vivo-v21-5g-series-launch

Vivo V21 5G स्मार्टफोन मिड रेंज का स्मार्टफोन है जो फ्रंट फेसिंग कैमरा इस फोन की यूएसपी है। फोन में 44MP का सेल्फी कैमरा है जो ऑटोफोकस और OIS सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में दो LED फ्लैश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा से 4K/30fps वीडियो शूट किया जा सकता है। रियर कैमरा की बात करें तो Vivo V21 5G में 64MP ट्रिपल रियर कैमर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : WhatsApp कॉल रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत है बेहद कम जानें खूबियां

Vivo V21 5G स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह फोन मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में 63 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल-SIM 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi ac, Bluetooth v5.1, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here