4 मई को इंडिया में लॉन्च होंगे दो नए वीवो मोबाइल फोन Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/04/Vivo-Mobile-Phone.jpg

Vivo ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में कम कीमत वाला 5जी फोन Vivo T1 5G लॉन्च किया था जो इस वक्त 15,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन की सफलता के बाद अब कंपनी ‘टी’ सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है तथा सीरीज़ के तहत दो नए मोबाइल फोन vivo T1 Pro 5G और vivo T1 44W इंडिया में आने वाली 4 मई को लॉन्च किए जाएंगे। ये दोनों स्मार्टफोन स्टाईलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारतीय बाजार में एंट्री लेंगे।

Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W india launch

वीवो ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी आने वाली 4 मई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन पेश करने जा रही है जो Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W नाम के साथ इंडिया में लॉन्च होंगे। यह लॉन्च 4 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसे वीवो इंडिया के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव प्रसारित किया जाएगा। वीवो टी1 प्रो 5जी फोन और वीवो टी1 44वॉट का प्रोडक्ट पेज भी शॉपिंग साइट पर बना दिया गया है जो यह साफ करता है कि इंडिया में लॉन्च होने वाले ये दोनों वीवो मोबाइल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

यह हो सकती है स्पेसिफिकेशन्स

कल ही मलेशिया में लॉन्च हुए वीवो टी1 5जी फोन को लेकर चर्चा है कि यही मॉडल 4 मई को भारत में Vivo T1 Pro 5G नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मलेशियन मार्केट में यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मलेशिया में तो इस फोन की कीमत 22,000 रुपये के करीब है लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय बाजार में वीवो टी1 प्रो 5जी 20,000 रुपये के बजट में लाया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ ताकतवर Xiaomi 12 Pro 5G हुआ लॉन्च

इस नए वीवो टी1 5जी फोन की ही बात करें तो इसमें 6.44 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट एवं 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,700एमएएच बैटरी दी गई है जो 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

यह नया Vivo T1 5G फोन फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।