Croma पर महज 40000 रुपये से कम में मिल रहे ये 5 स्टार Air Conditioners, जानें कीमत और ऑफर्स

Join Us icon
air conditioners available on Croma

यदि आप नया एयर कंडीशनर खरीदना चाह रहे हैं, तो फिर 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर (air conditioner) बेहतर विकल्प हो सकता है, क्योंकि ये एनर्जी इफिशियंट होते हैं। इसके बिजली बिल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। हालांकि ये कम एनर्जी रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की तुलना में थोड़े अधिक महंगे होते हैं, पर बिजली बिल पर बचत कर इसकी भरपाई की जा सकती है। 40,000 रुपये से कम कीमत वाले एयर कंडीशनर अधिक लोकप्रिय हैं। इस रेंज में लोकप्रिय ब्रांड एलजी, वोल्टास, डाइकिन आदि के एयर कंडीशनर मिल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं क्रोमा पर उपलब्ध 40,000 रुपये से कम कीमत पर 5-स्टार रेटेड एयर कंडीशनर के बारे में…

Air conditioners खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें

Cooling capacity: एयर कंडीशनर अलग-अलग कैपेसिटी के साथ आते हैं। इसलिए सही क्षमता का एसी चुनना जरूरी है। कम कूलिंग क्षमता वाला एसी बड़े कमरे को पर्याप्त रूप से ठंडा नहीं कर पाएगा, जबकि एक छोटे कमरे में बड़ी क्षमता वाला एसी अनावश्यक रूप से ऊर्जा की खपत करेगा। आपको बता दें कि 110 वर्ग फीट से कम क्षेत्रफल वाले एक छोटे कमरे के लिए 1 टन कूलिंग क्षमता वाले एसी की आवश्यकता होगी, जबकि लगभग 180 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले कमरे के लिए 1.5 टन क्षमता वाले एसी की आवश्यकता होगी। बेहतर कूलिंग के लिए 2-टन एसी पर विचार कर सकते हैं।

Smart features और connectivity: एयर कंडीशनर खरीदते समय स्मार्ट सुविधाओं को नजरअंदाज न करें। कुछ एसी आपको स्मार्टफोन ऐप की मदद से कंट्रोल और मॉनिटर करने की सुविधा देते हैं। आप डेडिकेटेड ऐप की मदद से टाइमर, स्लीप प्रोफाइल, टेम्परेचर आदि को सेट कर सकते हैं। कुछ गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट करते हैं, जिससे आप अपनी आवाज का उपयोग करके एसी को रिमोटरी कंट्रोल कर सकते हैं।

Air filters: आज कल किफायती रेंज वाला एसी भी कई प्रकार के एयर फिल्टर, जैसे HEPA फिल्टर या अन्य हाई क्वालिटी वाले फिल्टर के साथ आते हैं। इस तरह के फिल्टर से आपको फ्रेश एयर मिलेगी।

Component quality: यह कंपोनेंट हाई क्वालिटी का है, तो इससे न सिर्फ एयर कंडीशनर की लाइफ बढ़ जाती है, बल्कि रखरखाव की भी कम जरूरत पड़ती है। खरीदने से पहले देख लें कि एसी में anti-corrosive condenser coils, ब्लू फिन्स आदि है या नहीं। इसके अलावा, बड़े ब्लोअर फैन पूरे कमरे में बेहतर कूलिंग मिलेगी।

क्रोमा पर 40000 रुपये से कम वाले 5 स्टार एयर कंडीशनर

Voltas Vectra 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

यदि आपको मध्यम आकार वाले कमरे के लिए एनर्जी इफिशियंट एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं, तो फिरवोल्टास का यह 5-स्टार एयर कंडीशनर एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह 180 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए उपयुक्त है और यह हाई एंबियंट कूलिंग फीचर की वहज से कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। इसमें हाई ईईआर ट्विन रोटरी कंप्रेसर है, जो कम नॉयज करता है। इसमें 1.5 टन की कूलिंग क्षमता है और यह कमरे के सभी कोनों में ठंडी हवा को तेजी से फैलाने के लिए टर्बो मोड के साथ आता है। इसमें आपको एंटी-माइक्रोबियल फिल्टर और एंटी-डस्ट फिल्टर भी मिलता है।

DAIKIN Standard Series 1 Ton 5 Star Inverter Split AC

Feature Rich

यह डाइकिन 5-स्टार 1-टन एसी 130 वर्ग फीट आकार वाले छोटे कमरों के लिए परफेक्ट है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है, जो पर्यावरण के अनुकूल है और बेहतर कूलिंग प्रदान करता है। एसी नियो स्विंग कंप्रेसर से लैस है, जो बिना शोर किए बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा, इसमें 100 प्रतिशत तांबे के कॉइल का उपयोग किया गया है। साथ ही, बिल्ट-इन 4-वे ऑटो स्विंग फंक्शनैलिटी से लैस है। जैसे ही आप एसी चालू करते हैं, कमरा ठंडा होने लग जाएगा। यह एसी पीएम 2.5 फिल्टर, 5-स्टार रेटिंग के साथ आता है।

VOLTAS Vectra Pearl 4 in 1 Convertible 1.3 Ton 5 Star Inverter Split AC


वोल्टास का यह 4-इन-1 कन्वर्टिबल एसी है। इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कंडेनसर कॉइल का उपयोग किया गया है। एसी हाई ईईआर ट्विन रोटरी बीएलडीसी कंप्रेसर के साथ आता है, जो बिना शोर किए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह 150 वर्ग फीट के कमरों के लिए उपयुक्त है। इसमें फास्ट कूलिंग के लिए टर्बो मोड दिया गया है। अच्छी बात यह है कि एसी सेल्फ-डायग्नोसिस, ऑटो क्लीनिंग और 4-स्टेप एडजस्टेबल कूलिंग आदि जैसी सुविधाओं से लैस है। एसी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इसमें आपको फिल्टर भी मिलते हैं, जो हवा को धूल और अन्य वायुजनित कणों से मुक्त रखते हैं।

LG 6 in 1 Convertible 1 Ton 5 Star Dual Inverter Split AC


एलजी का एयर कंडीशनर 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल जाएंगे। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 1 टन है और इसे 130 वर्ग फीट वाले कमरों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका एआई डुअल इन्वर्टर फैन की स्पीड और तापमान को ऑटोमैटिक रूप से एडजेस्ट कर देता है। इससे कमरे के तापमान के अनुसार सही मात्रा में कूलिंग मिलती है। साथ ही, बिजली की बचत भी होती है। इसके अलावा, यह डुअल इन्वर्टर एसी 6 रिड्यूस्ड कूलिंग कैपेसिटी मोड में भी काम कर सकता है, जिससे यूजर्स आवश्यकतानुसार ऊर्जा बचा सकते हैं। इसके अलावा, यह बेहतर एयरफ्लो के लिए 4-वे स्विंग के साथ भी आता है।

VOLTAS Vertis 2 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter Window AC


वोल्टास का यह 5-स्टार रेटेड विंडो एसी भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह 1.5 टन की कूलिंग क्षमता के साथ आता है और 50 डिग्री सेल्सियस के हाई टेम्परेचर पर भी कमरे को तुरंत ठंडा करने का दावा करता है। इसमें एयर कंडीशनर की स्थिति बताने के लिए एक बड़ा एलईडी डिस्प्ले है। एसी फास्ट कूलिंग के लिए टर्बो मोड के साथ आता है। साथ ही, ऑटो स्विंग फंक्शनैलिटी सुनिश्चित करती है कि ठंडी हवा पूरे कमरे में समान रूप से फैले। इसके अलावा, मेमोरी फंक्शन,एंटी-डस्ट फिल्टर, एंटी-रस्ट कोटिंग की सुविधा भी मिलती है।

Croma 4 in 1 Convertible 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC


क्रोमा का यह 4 इन 1 एसी परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर है। एसी 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कमरे को ठंडा करने में सक्षम है। इसमें ब्लू फिन्स और 100 प्रतिशत कॉपर कंडेनसर कॉइल्स का उपयोग किया है, जो एसी की लाइफ को भी बढ़ाते हैं। इसके अलावा, यह एंटी-डस्ट फिल्टर और एंटी-वायरल प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस हैं। अन्य फीचर्स की बात करें, तो एसी 4 मोड प्रदान करता है, जैसे- कूल, ऑटो, टर्बो, ड्राई और स्लीप।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here