Panasonic ने पेश किया इंडिया का पहला मैटर कनेक्टिविटी वाला एयर कंडीशनर, यहां जानें डिटेल्स

Join Us icon

जापानी टेक ब्रांड Panasonic इंडियन मार्केट में Matter-Enabled Room Air Conditioner को पेश करते हुए अपनी तकनीक का प्रदर्शन किया है। यह पहली बार है जब भारत में कोई ऐसा एयर कंडिशनर लाया गया है जो मैटर कनेक्टिविटी फीचर के साथ काम करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस इस रूम एसी (RAC) को Miraie के जरिये कंट्रोल किया जा सकेगा।

कब और कहां से खरीदें

पॉपुलर टेक कंपनी पैनासोनिक ने अपने एआई बेस्ड स्मार्ट गैजेट्स की रेंज में एक नया प्रोडक्ट जोड़ते नया एयर कंडीशनर पेश किया है। यह इंडिया का पहला मैटर-इनेबल्ड रूप एसी है। यूजर्स इसे मिराई बेस्ड एआई ऐप के लिए एक्सेस और कंट्रोल कर सकेंगे। नए साल की शुरूआत फरवरी 2024 तक ये Matter-Enabled Room Air Conditioners इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इन्हें ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाइन आउटलेट्स के जरिये भी खरीदा जा सकेगा।

Matter-Enabled टेक्नोलॉजी

मैटर तकनीक से लैस इस एयर कंडीशनर को मिराई प्लेटफॉर्म से बेहद आसान तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह एआई बेस्ड मिराई प्लेटफॉर्म साल 2020 में पैनासोनिक द्वारा पेश किया गया था जो अब पहली बार इंडिया में उपलब्ध होने जा रहा है। यह एक ऐसा स्मार्ट होम सॉल्यूशन है जो आपके घर में मौजूद कई स्मार्ट गैजेट्स को एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म के जरिये कंट्रोल करने का ऑप्शन देता है।

बताते चलें कि Panasonic के पास Miraie Connectivity Home Appliances की लंबी लिस्ट मौजूद है। इनमें Smart Plug, Smart Switch और Smart Fan से लेकर Refrigerator और Washing Machine भी शामिल है। और अब इस सूची में Air Conditioner का नाम भी जुड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here