कम बिजली में ज्यादा कूलिंग देगा ये 1.5 टन AC, कीमत भी है कम

Join Us icon

अगर आप इस गर्मी अपने घर से लिए एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको ऑनलाइन मौजूद एक ऐसे ही सस्ते और लेटेस्ट AC मॉडल के बारे में जानकारी देंगे। जिस AC की हम आपको आगे जानकारी देने वाले हैं वह Godrej कंपनी का है जो कि इंडियन मार्केट में काफी जानी-मानी है। AC आपको कम बिजली की खपत में ज्यादा कूलिंग देगा। आइए आगे आपको इस AC की कीमत, ऑफर्स और सभी खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

Godrej 1.5 Ton 3 Star AC

अमेजन पर Godrej ब्रांड का यह 1.5 टन का AC 4 स्टार के साथ सिर्फ 26,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इस AC के साथ कई बैंक ऑफर्स और नो कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। वहीं, इसकी कूलिंग पावर 4.95 Kilowatts है। इतना ही नहीं इसके स्पेशल फीचर की बात की जाए तो इसमें R32 ग्रीन एसी, एंटीकोर्सिव ब्लू फिन्स के साथ कॉपर कंडेनसर, हाइड्रोफिलिक ब्लू फिनि इवेपोरेटर, डस्ट फिल्टर R32 ग्रीन एसी, एंटीकोर्सिव ब्लू फिन्स के साथ कॉपर कंडेनसर, हाइड्रोफिलिक ब्लू फिनि इवेपोरेटर औऱ डस्ट फिल्टर है। इसके अलावा इस प्रोडक्ट का डाइमेंशन 66D x 66W x 43H सेंटीमीटर है।

प्रोडक्ट डिटेल

  • मध्यम आकार के कमरों (111 से 150 वर्ग फुट) के लिए यह AC एक दम परफेक्ट कहा जा सकता है।
  • यगह मॉडल 2024 तक वैध नए स्टार रेटिंग मानकों के अनुसार है।
  • प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, पीसीबी पर 5 वर्ष की विस्तारित वारंटी, कंप्रेसर पर 10 वर्ष की एस्टेंडेड वारंटी दी जा रही है।
    विशेष सुविधा: एंटी कोरोवाइज ब्लू फिन: इवेपोरेटर और कंडेनसर कॉइल्स पर एक विशेष एंटी-कोरोसिव ब्लू फिन कोटिंग जंग और संक्षारण से बचाती है।
  • बॉक्स में 1 इनडोर यूनिट, 1 आउटडोर यूनिट, 1 रिमोट, उपयोगकर्ता मैनुअल, वारंटी कार्ड है।

AC खरीदने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  • कूलिंग कैपेसिटी : एयर कंडीशनर खरीदने से पहले आपको अपने रूम का साइज देख लेना है। अगर आपका रूम मीडियम साइज (150 से 180SqFt) का है तो आपके लिए 1.5 टन का एसी सही रहेगा।
  • एडवांस फीचर्स : एसी खरीदते समय ध्यान दे कि उसमें एडिशनल फीचर्स जैसे प्रोग्रामेबल टाइबर्स, स्लीप मोड, एडजेस्टेबल फैन एंड स्विंग और दूसरे फीचर्स जरूर हो। ये फीचर्स एसी के इस्तेमाल के आसान और एनर्जी सेविंग में काम आते हैं।
  • एयर क्वालिटी फीचर्स : एयर कंडीशनर न सिर्फ कूलिंग बल्कि इंडोर एयर क्वालिटी को इंप्रूव भी करते हैं। एसी में दिया एयर फिल्टर धूल, एलर्जेन्स और पॉलूटेंट को फिल्टर करते हैं। ऐसे में बेहतर एयर फिल्टर वाला एसी ही सलेक्ट करें।
  • स्मार्ट कनेक्टिविटी : एसी खरीदते वक्त जरूर ध्यान दें कि स्मार्ट कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिले। वाई-फाई कॉम्पटिबिलिटी या होम ऑटोमेशन इंटग्रेशन वाले एयर कंडीशनर इन दिनों ट्रेंड में हैं। इन फीचर्स की मदद से आप एसी को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। इसके साथ ही एसी को स्मार्टफोन की ऐप या वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here